
,
Deepika Padukone Beauty Tips in Hindi: सेलेब्रिटीज (Celebrities) को देखकर हमें लगता है कि काश हम भी उनके जैसे दिखते, एक्ट्रेस जैसी खूबसूरती का सपना संजोते हैं। तो इसमें बुराई क्या है, आप भी उन जैसी खूबसूरत स्किन और ब्यूटी पा सकते हैं। जी हां, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी क्लियर स्किन और बेदाग खूबसूरती पाने के लिए उनकी ही दी गई कुछ टिप्स अपना सकते हैं।
Deepika padukone Beauty Secrets
दीपिका पादुकोण के मुताबिक उनकी दमकती त्वचा का राज उनका नाइट स्किन केयर रुटीन है। दीपिका के मुताबिक,आप कितने भी थके हों लेकिन रात को सोने से पहले मेकअप हर हाल में उतारें, फिर नाइट क्रीम लगाएं और आई केयर क्रीम भी लगाएं। ये है उनकी बेदाग त्वचा का गहरा राज।
दीपिका मानती हैं कि चेहरे के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी है। ये आपको यूवी रेज से बचाने में सुरक्षा कवच का काम करती है। एजिंग से बचाव होता है और कैंसर जैसी भयावह बीमारी से दूर रह सकते हैं। सर्दियां हो या गर्मियों का मौसम दिन में दो बार सनस्क्रीन जरूर लगाएं। मास्क भी जरूरी बताती हैं दीपिका।
शरीर में पानी की मात्रा सही होनी चाहिए, इससे आपकी स्किन ग्लो करती है। बॉडी हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। भले ही आप सनस्क्रीन या मॉस्चुराइजर लगाएं लेकिन शरीर को हाइड्रेट रखना पहली प्राथमिकता है।
दीपिका अपनी मां के हाथों से बालों में नारियल तेल की चंपी लेती हैं, कितना भी बीजी शेड्यूल हो दीपिका कोशिश करती हैं कि मां के हाथों से चंपी ले लें
फेश पर आइसिंग करती हैं, मेक अप लगाने और उतारने से पहले वे फेशियल आइसिंग जरूर करती हैं।
जल्दी जल्दी ब्यूटी प्रोडक्ट्स बदलने को सही नहीं मानती हैं। वे कहती हैं कि स्किन एक तरह के प्रोडक्ट्स से सेट हो जाती है, ऐसे में बार बार प्रोडक्ट्स में बदलाव स्किन को हानी पहुंचा सकता है।
दीपिका सिंपल और एक ही तरह का मेकअप करना पसंद करती हैं। दीपिका गहरे भूरे, लाल या मैरून लिपस्टिक लगाती हैं, साथ में काजल और ब्लश का इस्तेमाल करती हैं।
Updated on:
16 Feb 2024 10:01 am
Published on:
16 Feb 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allमहिला
ट्रेंडिंग
