24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन मुश्किल उपकरणों को ऐसे करें साफ, चमकाएं अपना घर

क्या आप कठिनाई से साफ होने वाली घरेलू चीजों और जगहों को आसानी से साफ करना चाहती हैं?

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 20, 2018

cleaning

cleaning

क्या आप कठिनाई से साफ होने वाली घरेलू चीजों और जगहों को आसानी से साफ करना चाहती हैं? ये आसान तरीके आपकी मदद करेंगे। स फाई की बात आती है तो तनाव होना लाजमी है और कड़ी गंदगी वाली चीजों को साफ करने में आने वाली मुश्किल इस तनाव को और बढ़ा देती है। लेकिन कुछ ऐसे आसान उपाय भी हैं, जो आपको इस काम में मदद करके आपके तनाव की छुट्टी कर सफाई के काम को मजेदार अनुभव बना सकती है। जानना चाहेंगी क्या हैं ये उपाय?

पर्स के अंदर

धूल व सिक्के उठाने के लिए खाली पर्स के तले में लिंट रोलर घुमाइए। पर्स एकदम साफ हो जाएगा।

स्टिकी कैंडल्स

मैली मोमबत्तियों को साफ करने के लिए उन्हें स्टॉकिंग्स में लपेटकर घुमाइए। नायलॉन मोम से बिना चिपके उसे साफ कर देगा।

बदबूदार रसोई

संतरे व नींबू के छिलकों को कुछ मिनट पीसें और फिर गार्बेज डिस्पोजल में डालें। कुछ ही देर में आपकी रसोई से बदबू गायब हो जाएगी और वह महकने लगेगी।

पालतुओं के बाल

किसी भी घरेलू सामानों की दुकान पर मिलने वाले विंडो स्क्वीज को कालीन पर घसीटें। सभी बाल इसमें चिपक कर निकल जाएंगे।

सिंक से जुड़ी सफाई

स्पंज के छोटे सिरे पर बाइंडर क्लिप लगाकर क्लिप को उसकी साइड से सीधा खड़ा कर दीजिए। स्पंज साफ, सूखा व फफूंद मुक्त रहेगा।

धूल भरे कपड़े

कपड़े के नैपकिन के बीच में छेद करें और हैंगर के ऊपर कपड़ों को धूल से बचाने के लिए डाल दें। पहनते समय नैपकिन हटाएं, कपड़ा साफ निकलेगा।

टॉयलेट में बना छल्ला

ऐल्का सैल्टजर गोली को बीस मिनट बाउल में पड़ा रहने दें और फिर फ्लश चला दें। सिट्रिक ऐसिड छल्लों व दागों को हटा देगा।

कांच को डिशवॉशर में टूटने से बचाएं

वाइनग्लास के चारों ओर और डिशवॉशर रैक की छडिय़ों के ऊपर रबर बैंड लगाने से गिलास घूमने और टूटने से बच जाएगा।

अव्यवस्थित दराज

तह कर रखी हुई कमीजों को लंबाकार में रखिए,इससे आप उन्हें आसानी से देख और निकाल पाएंगी।

टीवी की गंदी स्क्रीन

स्क्रीन पर कॉफी फिल्टर फिराएं।

बदबूदार कॉफी ग्राइंडर

अगर आप इसका इस्तेमाल कॉफी बीन्स और मसाले पीसने के लिए करती हैं तो उसमें मुट्ठी भर कॉर्न फ्लेक्स को तीस सेकंड तक घुमाइए। बदबू नहीं रहेगी।

शावर कर्टेन लाइनर या प्लास्टिक शावर कर्टेन

वॉशिंग मशीन में एक कप सिरका और जरूरत से केवल आधा डिटर्जेंट डालें। लाइनर व पानी को टब में डालकर एक कप नमक मिलाएं। तीन घंटे तक इसे छोड़ दें। नमक से लाइनर को फफूंद से सुरक्षा मिलेगी।

बदबूदार बिस्तर

जब भी बिस्तर घुमाएं तो उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ जरूर करें। बदबू भगाने के लिए बेकिंग सोडा को एक छलनी में डालकर बिस्तर के ऊपर छिडक़ दें। आधे घंटे बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। महक के लिए अपनी पसंद के खुशबूदार तेल की एक-दो बूंदें भी डाल सकती हैं।

मैले विंडो ब्लाइंड

सिरके व पानी को बराबर मात्रा में मिलकर एक मोजे को उसमें डुबाएं। उसके भीतरी भाग को बाहर कर विंडो ब्लाइंड के दोनों हिस्सों को एक साथ साफ करें।