23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस में रोड एक्सीडेंट, 1 की मौत और 31 घायल

Russia Road Accident: रूस में रविवार को एक रोड एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident in Russia

Road accident in Russia

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में ही घटित होते रहते हैं। आए दिन ही कहीं न कहीं ऐसे मामले सामने आते हैं और इन रोड एक्सीडेंट्स की वजह से हर साल कई लोग मारे जाते हैं। रूस (Russia) में रविवार को इसी तरह का एक रोड एक्सीडेंट हुआ। रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई। यह रोड एक्सीडेंट टेमर्युक-क्रास्नोडार-स्टावरोपोल बॉर्डर रोड पर हुआ। हादसे की वजह ट्रक का कंट्रोल खोना रही। ट्रक ड्राइवर ने अचानक ही ट्रक से कंट्रोल खो दिया, जिससे वो बेकाबू होकर दूसरी लेन में जा घुसा और एक बस से जा टकराया। बस में हैंडबॉल के 49 फैंस सवार थे।

1 की मौत

रूस में ट्रक और बस की इस टक्कर से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर मारा गया। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

31 लोग घायल

इस हादसे में बस में सवार 31 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ट्रक से कंट्रोल कैसे खो दिया।

यह भी पढ़ें- इज़रायल के लेबनान में हवाई हमले में मारा गया हमास का यह नेता..