5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन में मतदान आजः भारतवंशी सांसद दोगुने होने के आसार, मैदान में रेकॉर्ड 107 उम्मीदवार

ब्रिटेन में गुरुवार को हो रहे आम चुनाव में इस बार सभी पार्टियों की नजर भारतीय मूल के वोटरों पर हैं। देश की 650 सीटों के लिए 107 भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा कोई प्रमुख दल नहीं है, जिसने भारतवंशियों को टिकट नहीं दी हो। चुनाव अभियान में भी इसका असर साफ दिखा।

3 min read
Google source verification

सुनक समेत छह हाइ प्रोफाइल भारतवंशी फिर मैदान में
भारतीय मूल के छह वरिष्ठ नेताओं को दोबारा चुनाव का टिकट मिला है। इनमें कंजरवेटिव पार्टी से मौजूदा पीएम ऋषि सुनक, प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन का नाम प्रमुख है। वहीं, लेबर पार्टी से तनमनजीत सिंह ढेसी, वैलेरी वाज और सीमा मल्होत्रा का नाम प्रमुख हैं।

कुछ अहम सीटों पर भारतवंशी

नाम सीट
प्रफुल नरगुंड इस्लिंगटन नॉर्थ
जस अठवाल आईफोर्ड साउथ
बैगी शंकर डर्बी साउथ
सतवीर कौर साउथेम्प्टन
हरप्रीत उप्पल हडर्सफील्ड
नील शास्त्री-हर्स्ट सोलीहुल वेस्ट और शिर्ले
नील महापात्रा टुनब्रिज वेल्स
उदय नागराजू नॉर्थ बेडफोर्डशायर
कनिष्क नारायण वेले ऑफ़ ग्लैमरगन
राजेश अग्रवाल लीसेस्टर ईस्ट
जीवन संधेर लॉफबोरो

अन्य चर्चित भारतवंशी उम्मीदवार मैदान में

डॉ. रेवा गुडी
नुपुर मजूमदार
एरिक सुकमरन
हजीरा पिरान्हा
मोहम्मद हनीफ अली
संगीत कौर भैल
जगिंदर सिंह
अनीता प्रभाकर

ईरान में शुक्रवार को मतदान
ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए 5 जुलाई को दोबारा चुनाव होंगे। पिछले सप्ताह हुए पहले दौर के चुनाव में केवल 39.9 फीसदी मतदाताओं ने ही मतदान किया और कोई भी उम्मीदवार बहुमत के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर सका। मतदान में इतनी गिरावट पर ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने भी चिंता जताई है। लोगों की मतदान से दूरी इस बात का संकेत माना जा रहा है कि लोग मतदान करने के लिए बाध्य महसूस कर रहे हैं और वे सभी उम्मीदवारों को खारिज करना चाहते हैं। शुक्रवार को होने वाले चुनावों में अब मुकाबला कट्टरपंथी उम्मीदवार सईद जलीली का मुकाबला सुधारवादी और हिजाब विरोधी मसूद पेजेशकियन से है, जो एक हार्ट सर्जन हैं।

फ्रांसः दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे अहम चुनाव
फ्रांस में हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में पहले दौर के मतदान में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की रेनेसां पार्टी सिर्फ 20.76% वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रही और दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली को सबसे ज्यादा 33.15% वोट मिले। इसके बाद अब दूसरे दौर के 7 जुलाई को होने वाले चुनावों में सिर्फ वही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे जिनको 12.5 फीसदी वोट मिले। फ्रांस की राजनीति में दक्षिणपंथी दलों के इस उभार को फ्रांस की राजनीति में दूसरे विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। दक्षिण पंथी नेशनल रैली पार्टी को रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन से भी फंडिंग होने का अनुमान है। इसलिए यहां नेशनल रैली को सरकार बनाने से रोकने के लिए अन्य दलों में गठबंधन भी हो रहे हैं। परिणामों की लिहाज से अहम होने के कारण पूरी दुनिया की नजर इन चुनावों पर है।

यूकेः 5 फीसदी भारतीय, अर्थव्यस्था में 6 फीसदी योगदान

  • ब्रिटेन में 37.3 लाख भारतीय मूल के लोग
  • ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की फीसदी संख्याः 5 प्रतिशत
  • मौजूदा ब्रिटिश संसद में हैं 15 भारतीय
  • ब्रिटेन के जीडीपी में भारतीयों का योगदानः 6 फीसदी

लेबर पार्टी ने दी सबसे ज्यादा भारतीयों को टिकटें

पार्टी भारतवंशी उम्मीदवार नए चेहरे
लेबर पार्टी 33 26
कंजरवेटिव पार्टी 30 23
ग्रीन पार्टी 13 9
रिफोर्म यूके पार्टी 13 13
लिबरल डेमोक्रेट्स 11 10
वर्कर्स पार्टी ऑफ ब्रिटेन 5 5
एसएनपी 1 1
अल्बा पार्टी 1 1