19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइवरी कोस्ट में अल कायदा का हमला, 16 की मौत

 पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के तटवर्ती इलाके में आतंककारियों की ओर से की गई अंधाधुध गोलीबारी में सोलह लोगों की मौत हो गई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Mar 14, 2016

पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के तटवर्ती इलाके में आतंककारियों की ओर से की गई अंधाधुध गोलीबारी में सोलह लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी आतंककारी संगठन अल कायदा के उत्तरी अफ्रीकन शाखा ने ली है। एजेंसी की खबरों में एक चश्मदीद के हवाले से बताया गया है कि उसने एक हमलावर को अल्लाहु अकबर कहते सुना।

आइवरी कोस्ट के गृह मंत्री हामेद बाकायोको ने कहा कि मारे गए लोगों में फ्रांस, जर्मनी, बुर्किनोफासो, माली और कैमरन के नागरिक शामिल हैं। आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्सेन ओवत्तरा ने कहा कि छह आतंककारी ग्रैंड बासम समुद्र तटीय रिसोर्ट के समीप आए और अंधाधुध गोलीबारी की जिसमें सोलह की मौत हो गई।

मृतकों में दो सैनिक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में आतंककारियों ने पश्चिमी अफ्रीकी देशों के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों को निशाना बनाया है। पिछले साल नवम्बर में माली में और इस साल जनवरी में बुर्किनोफासो में हमला हुआ था।