आइवरी कोस्ट के गृह मंत्री हामेद बाकायोको ने कहा कि मारे गए लोगों में फ्रांस, जर्मनी, बुर्किनोफासो, माली और कैमरन के नागरिक शामिल हैं। आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्सेन ओवत्तरा ने कहा कि छह आतंककारी ग्रैंड बासम समुद्र तटीय रिसोर्ट के समीप आए और अंधाधुध गोलीबारी की जिसमें सोलह की मौत हो गई।