
Philippines Fire Accident
फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। फिलीपींस में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह आग क़ेज़ॉन सिटी (Quezon City) में लगी। क़ेज़ॉन सिटी की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री में काम रहे काम रहे लोगों में हड़कंप मच गया। यह कपड़ा फैक्ट्री केज़ॉन सिटी के आवासीय इलाके में थी और साथ ही दो मंज़िला भी।
16 लोगों की मौत
फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हो गए और उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के समय सो रहे थे कई कर्मचारी
जानकारी के अनुसार फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग सो रहे थे। सोने की वजह से कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की बात का इन कर्मचारियों को पता नहीं चला और वो आग की लपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में सर्दी भी रही गर्म, बना रिकॉर्ड
फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में हुई देर
जानकारी के अनुसार फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देर लगी। इसकी वजह हाल ही में आई बाढ़ की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम के साथ ही फायर ब्रिगेड को कॉल करने वाले का उन्हें गलत पता देना था।
मामले की जांच हुई शुरू
फिलीपींस के केज़ॉन सिटी में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में इमारत अग्नि संहिता के उल्लंघन के एंगल को भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला, 9 सैनिकों की हुई मौत
Published on:
01 Sept 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
