10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

न्यूयॉर्क : टेक्सास के फोर्ट वर्थ होटल में विस्फोट, 21 लोग घायल

टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर के एक होटल में संभवतः गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
_explosion_at_fort_worth_hotel_in_texas.jpg

टेक्सास के फोर्ट वर्थ शहर के एक होटल में गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो गया है। इस हादसे में करीब 21 लोग घायल हो गए। एबीसी न्यूज ने फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सैंडमैन सिग्नेचर होटल में सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुए विस्फोट हो गया। इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। लेकिन वे यह निश्चत नहीं हो पाया है कि इसके वजह से ही विस्फोट हुआ है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।


रेस्तरां के नीचे चल रहा था निर्माण कार्य

फोर्थ वर्थ अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता क्रेग ट्रोजसेक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम पता चला हैं कि रेस्तरां के नीचे कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। हम 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हैं कि यह वास्तव में वहीं से शुरू हुआ है। यह पता नहीं चल पाया है कि घायलों में कितने होटल के मेहमान या अन्‍य थे।


अग्निशामकों ने बेसमेंट से लोगों को बचाया

अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति जिसका शुरू में पता नहीं चल पाया था, अग्निशामकों की तलाशी के दौरान मिला। ट्रोजासेक ने कहा कि अग्निशामकों ने होटल के बेसमेंट के अंदर मौजूद लोगों को बचाया। एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद, अग्निशामकों को खिड़की के टुकड़ों और बाहरी हिस्सों सहित पूरी सड़क पर फैले मलबे से गुजरते देखा गया।

यह भी पढ़ें- मालदीव छोड़िए बनाइए लक्षद्वीप जाने का प्लान, ट्रेन और विमान के किराए की पूरी लिस्ट यहां देखिए

यह भी पढ़ें- #BoycottMaldives: मालदीव में कभी था हिंदु राजाओं का शासन, फिर कैसे बन गया इस्लामिक देश?