16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 सैनिकों को मौत की सज़ा, दुश्मन से भागने का आरोप

25 Soldiers Sentenced To Death: हाल ही में दुश्मन से भागने के आरोप में 25 सैनिकों को मौत की सज़ा सुनाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Soldiers in DR Congo

Soldiers in DR Congo

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic Of Congo) में इस समय सेना और M23 विद्रोहियों के बीच जंग चल रही है। दरअसल M23 विद्रोही देश की सरकार की खिलाफत कर रहे हैं और इस वजह से सेना इन विद्रोहियों से लड़ रही है। इसी बीच 25 सैनिकों पर एक बड़ा आरोप लगाया गया है। इन सैनिकों पर M23 विद्रोहियों, जो सरकार और सेना के दुश्मन हैं, से भागने का आरोप लगाया गया है।

मौत की सज़ा

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इन 25 सैनिकों को दुश्मन से भागने के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है। इन सैनिकों को बुधवार को अदालत ने एक दिवसीय सुनवाई के दौरान मौत की सज़ा सुनाई। इन सैनिको पर दुश्मन से भागने के साथ ही युद्ध के हथियारों को नष्ट करने, आदेशों का उल्लंघन करने और चोरी करने सहित कई आरोप लगाए गए। जिन सैनिकों को सज़ा सुनाई गई, उनमें 2 कैप्टन भी थे।

6 अन्य आरोपियों को किया बरी

अदालत में 25 सैनिकों के साथ 6 अन्य आरोपी भी पेश किए गए, जिनमें 2 सैनिक और 4 महिलाएं थी। इन सभी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का सफाया, जैश-ए-मोहम्मद के सीनियर कमांडर अब्दुल राशिद को पाकिस्तान में गोलियों से भूना