
Israel-Iran Conflict
Israel Iran Conflict: इजरायल ने ईरान पर शुक्रवार रात भीषण हमला किया। इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इधर ईरान ने कहा कि उसने इजरायल के ज्यादातर मिसाइल्स को रोक दिया। ईरान के वायु रक्षा बल ने कहा कि इजरायल ने तेहरान, खुज़ेस्तान और इलम प्रांतों में ठिकानों पर हमला किया। ईरान की स्टेट मीडिया ने बताया कि हमलों से कुछ स्थानों पर सीमित क्षति हुई है और घटना के आयामों की जांच की जा रही है। वहीं ईरान समेत दो और मुस्लिम देशों ने अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया है। ये देश सीरिया और इराक (Syria and Iraq) हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया और इराक के हवाई रास्ते से एक भी प्लेन-जेट उड़ान नहीं भर रहा है। इन तीनों देशों के ऊपर से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर रहा है। सीरिया ने कहा कि इज़रायल ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स और लेबनान से राजधानी दमिश्क पर हवाई हमले किए, जिसके कारण उन्हें एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय करना पड़ा। सीरिया ईरान के नेतृत्व वाले 'एक्सिस ऑफ़ रेजिस्टेंस' का हिस्सा है, जो शिया मिलिशिया और राजनीतिक समूहों का एक समूह है, जो इस क्षेत्र में इज़रायल और अमेरिका के खिलाफ़ है।
वहीं इराक का कहना है कि वो अपने हवाई क्षेत्र में नागरिक उड्डयन की सुरक्षा को बनाए रख रहा है। इजरायल के ईरान पर हमलों के बाद उसने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। ये सुरक्षा कारणों से राज्यों की मानक संचालन प्रक्रियाओं का हिस्सा है, ताकि क्षेत्र में दुश्मन के विमानों की घुसपैठ को रोका जा सके और हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए हवाई क्षेत्र में मित्र देश के विमानों की पहचान करना आसान हो सके।
ईरान के समाचार आउटलेट ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ईरान इजरायली आक्रमण का जवाब देने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान किसी भी प्रकार के आक्रमण का जवाब देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखता है, और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजरायल को किसी भी कार्रवाई का आनुपातिक जवाब मिलेगा।
Published on:
26 Oct 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
