28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के साढ़े तीन करोड़ कुंवारे लड़के विदेशों में खोज रहे दुल्हन, जानिए क्यों

China: चीन में ये अजब मुसीबत पैदा हो गई है। वन चाइल्ड पॉलिसी से पूरी डेमोग्राफी बदल गई है। चीन में लड़कियों की संख्या में काफी गिरावट आई है।

2 min read
Google source verification
35 million unmarried boys in China will marriage abroad due to child Policy

35 million unmarried boys in China will marriage abroad due to child Policy

China: कई दशकों तक वन चाइल्ड पॉलिसी ने न केवल यहां आबादी में तेजी से गिरावट आई, बल्कि लैंगिक अनुपात भी बिगड़ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि चीन में इस वक्त करीब 35 मिलियन (करीब 3.5 करोड़) पुरुष अविवाहित हैं। यह संख्या कई देशों की कुल आबादी से ज्यादा है। अब असली संकट इन पुरुषों के लिए जीवनसाथी का है। इंस्टीट्यूट फॉर चाइना रूरल स्टडीज की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि खासकर ग्रामीण इलाकों में युवा पुरुषों को जीवनसाथी ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि जियामेन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डिंग चांगफा ने एक रिपोर्ट में इस मुश्किल से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय विवाह का प्रस्ताव दिया है, जिस पर खासा बवाल भी हो रहा है।

इन देशों से दुल्हन लाने का सुझाव

प्रोफेसर चांगफा ने युवाओं को रूस, कंबोडिया, वियतनाम और पाकिस्तान जैसे देशों से दुल्हन लाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं पर दुल्हन के लिए घर, कार और पांच से छह लाख युआन की कीमत चुकाने का दबाव रहता है, जो उनके लिए मुश्किल होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विदेशों से योग्य जीवन साथी चुनने का सुझाव दिया है।

बेटे की चाहत से बढ़ा लैंगिक अनुपात

बढ़ती आबादी के चलते चीन ने 1979 में वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की गई थी, हालांकि 2016 में इसे वापस ले लिया। हालांकि महंगाई, छोटे आवास और मांओं के साथ नौकरी में होने वाले भेदभाव के कारण दंपती बच्चों को जन्म देने से कतराने लगे हैं। इसके अलावा लडक़ों की चाहत सेे लैंगिक अनुपात गड़बड़ा गया। 2020 की जनगणना के मुताबिक 113.3 लडक़ों पर मात्र 100 लड़कियां थीं। हालांकि 2010 में 118 लडक़ों पर 100 लड़कियां थीं।

मैचमेकिंग का चलन बढ़ा

यह परेशानी बढऩे के साथ कुछ पेशेवर इस क्षेत्र में उतर आए। ये मैचमेकर्स चीनी पुरुषों के लिए रूसी दुल्हन ढूंढ रहे हैं। तेजी से प्रचलित हो रहा यह तरीका दोनों देशों के बीच लैंगिक असमानता के अंतर को भी कम कर रहा है। गौरतलब है कि रूस में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो…इस देश ने महिलाओं से की खास अपील, जानें क्या है पूरा मामला