9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, काबुल समेत कई शहरों में महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान में इन दिनों भूकंप के झटकों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आज सूबह भी यहां तगड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप के कारण अब तक किसी जानमाल को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 11, 2022

4.2 magnitude earthquake 30 km from Pul-e ‘Alam, Lowgar, Afghanistan

4.2 magnitude earthquake 30 km from Pul-e ‘Alam, Lowgar, Afghanistan

अफगानिस्तान में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान के 30 किमी पूर्वोत्तर में पुल-ए-आलम नाम की जगह पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इसकी गहराई 41 किलोमीटर दर्ज की गई है। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6.20 बजे झटके महसूस हुए। लोग सहम कर सड़कों पर आ गए। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।


हाल के दिनों में इस क्षेत्र में भूकंप की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले महीने भी एक के बाद एक भूकंप के झटके यहां महसूस किए गए थे। वहीं, इस साल 22 जून को यहां आए भूकंप के कारण 1000 लोगों की मौत भी हो गई थी। काबुल से 95 मील दक्षिण में खोस्त के पास रात के दौरान दो दशकों में आए सबसे घातक भूकंप के बाद वहां तबाही का मंजर देखा गया था।


22 जून को आए भूकंप की तीव्रता करीब 6.1 और 5.9 के बीच बताई गई थी। ये भूकंप 6 मील की अपेक्षाकृत कम गहराई पर था, जिसके कारण इसका असर बहुत ज्यादा हुआ था। बता दें, पिछले साल तालिबान के देश पर कब्जे के बाद से वहां आर्थिक संकट और बढ़ गया है। क्योंकि तालिबान को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने फंड देना लगभग रोक ही दिया है।

यह भी पढ़ें: इस्तांबुल के आलीशान होटल में लगी आग, सकुशल बचाए गए गेस्ट और कर्मचारी