script4 children found alive 17 days after plane crash in Colombia Amazon | चमत्कार : प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद जंगल में ज़िंदा मिले 4 बच्चे | Patrika News

चमत्कार : प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद जंगल में ज़िंदा मिले 4 बच्चे

locationजयपुरPublished: May 18, 2023 12:09:47 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Miracle: दुनिया में अक्सर ही चमत्कार के कई मामले देखे जाते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला देखने को मिला जब प्लेन क्रैश के 17 दिन बाद भी 4 बच्चे ज़िंदा मिले।

4_children_found_alive_in_amazon.jpg
4 children found alive in Colombian Amazon

दुनिया में चमत्कार के कई मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। हाल ही में चमत्कार का एक और मामला देखने को मिला। कोलंबिया (Colombia) के एमेज़ॉन (Amazon) फॉरेस्ट (जंगल) में 1 मई को एक खतरनाक हादसा हुआ था। एमेज़ॉन के जंगल में 1 मई को एक प्लेन क्रैश हो गया था। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। साथ ही 4 बच्चे इस क्रैश के बाद लापता हो गए थे जिन्हें ढूंढने की कोशिश जारी थी। हालांकि इनके ज़िंदा बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी। पर हाल ही में एक चमत्कार देखने को मिला।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.