21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजा में 44 इजरायली सैनिक मारे गए

Israeli Soldiers Killed : इजराइल सेना ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में मरने वाले सैनिकों की संख्या 44 हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
44 Israeli soldiers killed in Gaza

Israeli soldiers killed : इजराइल सेना ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में मरने वाले सैनिकों की संख्या 44 हो गई है। इजरायल ने 27 अक्टूबर को जमीनी हमला शुरू किया था। इजरायल सेना ने बताया कि दोनों सैनिकों की पहचान किर्यत मलाची के मेजर इसाकार नाथन और रोश हेइन के स्टाफ सार्जेंट इताय शोहम के रूप में की है। इजरायल सेना ने बताया है कि दोनों सैनिक आईडीएफ की विशिष्ट कमांडो ब्रिगेड इकाई से थे।

गाजापट्टी के भीतर हमास आतंकियों के साथ लड़ाई के दौरान मारे गए। इजरायली सेना इस समय गाजा के केंद्र तक पहुंच चुकी है। अब इजरायली की सेना आतंकी संगठन के कमांड सेंटर सहित हमास के कई नियंत्रण केंद्रों पर कब्जा करने के लिए तैयार है। सेना के लिए हमास का भूमिगत सुरंगों का नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा साबित हुआ है। इज़राइल सेना के अनुसार गाजा पट्टी में उनमें से लगभग 1,300 हैं।

यह भी पढ़ें :दीपावली के दिन पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी आतंकी मौलाना रहीमुल्लाह तारिक, कराची में कर रहा था साजिश