
Israeli soldiers killed : इजराइल सेना ने सोमवार को गाजा में दो और सैनिकों की मौत की घोषणा की। इसके साथ ही गाजा में मरने वाले सैनिकों की संख्या 44 हो गई है। इजरायल ने 27 अक्टूबर को जमीनी हमला शुरू किया था। इजरायल सेना ने बताया कि दोनों सैनिकों की पहचान किर्यत मलाची के मेजर इसाकार नाथन और रोश हेइन के स्टाफ सार्जेंट इताय शोहम के रूप में की है। इजरायल सेना ने बताया है कि दोनों सैनिक आईडीएफ की विशिष्ट कमांडो ब्रिगेड इकाई से थे।
गाजापट्टी के भीतर हमास आतंकियों के साथ लड़ाई के दौरान मारे गए। इजरायली सेना इस समय गाजा के केंद्र तक पहुंच चुकी है। अब इजरायली की सेना आतंकी संगठन के कमांड सेंटर सहित हमास के कई नियंत्रण केंद्रों पर कब्जा करने के लिए तैयार है। सेना के लिए हमास का भूमिगत सुरंगों का नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा साबित हुआ है। इज़राइल सेना के अनुसार गाजा पट्टी में उनमें से लगभग 1,300 हैं।
Published on:
13 Nov 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
