10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

5.3 तीव्रता के भूकंप से ताजिकिस्तान में कांपी धरती, भारत में भी महसूस हुए झटके

ताजिकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके भारत में जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए। इसमें किसी की जान या संपत्ति को कोई नुकसान होने की कोई खबर अभी सामने नहीं आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 09, 2026

earthquake in Tajikistan

तजाकिस्तान में भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं, बल्कि ताजिकिस्तान में था। अभी तक इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान या संपत्ति को नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह भूकंप तड़के सुबह 2 बजकर 44 मिनट पर आया था और इसकी तीव्रता 5.3 थी।

110 किलोमीटर नीचे गहराई में शुरू हुआ भूकंप

मौसम विभाग के निदेशक ने आगे कहा, इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था और यह जमीन की सतह से 110 किलोमीटर नीचे गहराई में शुरू हुआ था। इसकी सटीक स्थिति 38.26 डिग्री उत्तर अक्षांश और 73.42 डिग्री पूर्व देशांतर पर थी। इसके झटके भारत के जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए थे। कश्मीर के गांडरबल जिले में रहने वाले लोगों के मुताबिक भूकंप आने पर रसोई में रखे बर्तनों के खड़खड़ाने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। जैसे ही वे लोग उठे उन्हें एहसास हुआ कि धरती हिल रही है और भूकंप आया है।

2005 में कश्मीर में आया भयानक भूकंप

कश्मीर की भौगोलिक बनावट यहां भूकंप आने की मुख्य वजह है। यहां अतीत में भी कई भयानक भूकंप आ चुके हैं। 8 अक्टूबर, 2005 को यहां एक 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। इस भूकंप की चपेट में आने से 80,000 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और मुजफ्फराबाद शहर पूरी तरह तबाह हो गया था। इसके चलते जम्मू-कश्मीर में भी हजारों इमारतों को नुकसान पहुंचा था और इसके बाद लगभग एक महीने तक भूकंप के झटके (आफ्टरशॉक्स) महसूस किए गए थे।