10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समंदर में मची चीख पुकार, Yemen में 154 लोगों से भरी नाव पलटी, 54 लोगों की डूबकर हुई मौत

54 people died: यमन में अदन की खाड़ी में 54 लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी इथियोपियाई नागरिक बताए जा रहे हैं। नाव में सवार 154 इथियोपियाई नागरिक बेहतर जिंदगी की तलाश में खाड़ी देश की ओर जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Devotees drown along with a tractor trolley in the Chambal River in Ujjain

Devotees drown along with a tractor trolley in the Chambal River in Ujjain (प्रतीकात्मक फोटो: IANS)

54 people died: यमन (Yemen) के अबयान प्रांत के तट के पास अदन की खाड़ी में एक नाव पलटने से 54 लोगों डूबकर मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लापता हो गए। संयुक्त राष्ट्र की माइग्रेशन एजेंसी (IOM) ने कहा कि नाव में सवार 154 इथियोपियाई नागरिक बेहतर जिंदगी की तलाश में खाड़ी देश की ओर जा रहे थे।

54 शव बरामद हुए

IOM ने कहा कि यमन के खानफर जिले के तट पर 54 शव बरामद हुए हैं। IOM यमन के अधिकारी अब्दुसत्तोर एसोएव ने कहा कि केवल 12 लोग ही जिंदा बच पाए हैं। एसोएव ने कहा कि हादसे के बाद अदन की खाड़ी में बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

IOM के अधिकारी ने कहा कि यमन खुद एक दशक से अधिक समय से गृहयुद्ध झेल रहा है। फिर भी यह अफ्रीकी प्रवासियों के लिए खाड़ी देश की ओर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यमन अन्य खाड़ी देशों तक पहुंचने के लिए एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है। अफ्रीक लोग अक्सर मानव तस्करों के जरिए खचाखच भरी नावों में खतरनाक समुद्री यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 में भी चार नावें यमन और जिबूती के बीच डूब गई थीं। इस घटना में 186 लोग लापता हो गए थे।

लीबिया में बीते सप्ताह 15 लोगों की हुई मौत

इससे पहले शुक्रवार 25 जुलाई को लीबिया के तट पर एक प्रवासी नौका पलट गई। इस हादसे में मिस्त्र के 15 लोगों की मौत हो गई। लीबिया के अधिकारियों ने कहा कि तोब्रुक में तटरक्षक बल के सामान्य प्रशासन के मीडिया प्रवक्ता मारवान अल-शाएरी के अनुसार, यह नाव यूरोप जा रही थी और इसमें कई लोग सवार थे। नाव पूर्वी लीबियाई शहर तोब्रुक के पास रात लगभग दो बजे पलट गई। अल-शाएरी ने पुष्टि की है कि मारे गए सभी लोग मिस्र के नागरिक थे। जून में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। उस समय 32 लोगों को ले जा रही एक प्रवासी नौका इंजन खराब होने के कारण लीबियाई तट के पास पलट गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे में 22 अन्य लोग लापता हो गए थे।