
60 Indians stranded at Kuwait airport leave for Manchester
Kuwait Flight: कुवैत में 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहने के बाद 60 भारतीय यात्री मैनचेस्टर के लिए सोमवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट (स्थानीय समय) पर रवाना हुए। भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी ये जानकारी दी। बयान में कहा गया कि दूतावास की टीम फ्लाइट के रवाना होने तक जमीन पर थी। X पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा कि "मैनचेस्टर के लिए गल्फ एयर की फ्लाइट आखिरकार आज 04:34 बजे रवाना हुई, जिसमें फंसे हुए भारतीय यात्री और अन्य लोग थे।
बता दें कि रविवार को तकनीकी खराबी के कारण गल्फ एयर की उड़ान को वहां डायवर्ट कर दिए जाने के बाद करीब 60 भारतीय यात्री कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे। यात्रिय़ों ने शिकायत की कि एयरलाइन ने यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के यात्रियों को रहने खाने की सुविधा दी है। लेकिन भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के पासपोर्ट रखने वालों को कोई सुविधा नहीं दी गई है। फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से उन्होंने लाउंज में घूमने की इजाजत मांगी तो उन्हें मना कर दिया गया। वे 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कुवैत में भारतीय दूतावास सक्रिय हुआ। दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गल्फ एयर ने बताया कि यात्रियों को दो दिसंबर को सुबह 3.30 बजे रवाना किया जाएगा। हालांकि भारतीय दूतावास के ताजा बयान के अनुसार फ्लाइट को सुबह 04:34 मिनट पर भेजा गया।
Published on:
02 Dec 2024 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
