31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल की बमबारी में 7 बंधकों की गई जान, साथ ही विदेशी बंधकों को आज़ाद करने की प्रोसेस भी हुई शुरू

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के युद्ध में इज़रायली हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज हमास की तरफ से इज़रायल के एक हमले के नुकसान के बारे में अपडेट दिया गया। साथ ही विदेशी बंधकों की आज़ादी की प्रोसेस भी शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
israel_bombing_on_al-jabaliya.jpg

Israeli bombing on Jabalia camp

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध में इज़रायल के हमले बढ़ते जा रहे हैं। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुए इस युद्ध को 25 दिन पूरे हो गए हैं और आज 26वां दिन शुरू हो गया है। इस जंग का सबसे बुरा असर अब गाज़ा में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। खास तौर पर गाज़ा सिटी (Gaza City) और उत्तरी गाज़ा और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों पर। इज़रायली सेना लगातार एयरस्ट्राइक्स के ज़रिए इन इलाकों को निशाना बना रही है। मंगलवार को ही इज़रायली सेना ने गाज़ा सिटी के पास जबालिया (Jabalia) में एक कैंप पर बमबारी की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। अब हमास की तरफ से इस हमले के बारे में एक अपडेट सामने आया है।


इज़रायली बमबारी में 7 बंधकों की भी गई जान

इज़रायल ने मंगलवार को जबालिया के कैंप पर बमबारी करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया था। इस हमले में करीब 47 लोगों लोगों की जान भी गई। आज हमास की अल-कासम ब्रिगेड की तरफ से जानकारी दी गई कि इज़रायल के इस हमले में मरने वालों में 7 बंधक भी शामिल थे। इन बंधकों में से भी 3 विदेशी बंधक भी थे।


विदेशी बंधकों का पहला ग्रुप आज़ादी के लिए रवाना

हमास ने जानकारी देते हुए कहा था कि विदेशी बंधकों को जल्द ही आज़ाद किया जाएगा। आज विदेशी बंधकों के पहले ग्रुप को गाज़ा से रवाना कर दिया गया है। गाज़ा से इन्हें मिस्त्र (Egypt) ले जाया जाएगा और वहाँ से वो अपने देश जा सकेंगे। पहले ग्रुप के बाद जल्द ही और विदेशी बंधकों को भी आज़ाद किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- लॉयल्टी आइलैंड्स पर भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 की तीव्रता