24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान में एक साथ दिखे 7 सूरज, बेहद रोमांचक वीडियो आया सामने

Optical Illusion: आसमान में एक साथ 7-7 सूरज दिखाई दिए हैं। ये सभी सूरज अलग-अलग तीव्रता की चमक के साथ दमक रहे हैं। मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस नज़ारे को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
7 suns seen in China video goes viral it is Optical Illusion

7 suns seen in China

Optical Illusion: अपने सौरमंडल में सिर्फ एक ही सूरज है। जो रोज़ हमें हर सुबह से शाम तक धरती के आसमान में तेज चमकता हुआ दिखाई देता है। लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे वैज्ञानिकों तक का सिर चकरा गया है। वो ये कि आसमान में एक नहीं बल्कि 7-7 सूरज (Sun) दिखाई दिए हैं। इस आश्चर्यजनक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं वैज्ञानिकों ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर आसमान में 7-7 सूरज क्यों दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पहले आप इन 7 सूरज का दिखाई देने का वीडियो देखिए।

बता दें कि ये वीडियो चीन (China) से आया है। ये घटना इसी महीने की शुरुआत में चेंगदू में सामने आया था। इसे वांग नाम की एक महिला ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

आंखों पर नहीं होगा, मंत्रमुग्ध करने वाला वीडियो

मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस वीडियो को जो देख रहा उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। आकाश सात सूरज से सजा हुआ दिखाई दे रहा है वो भी अलग-अलग तीव्रता की चमक के साथ। आपको जानकर हैरानी होगी आसमान में ये घटना लगभद एक मिनट तक चली और कई एंगल से दिखाई देती रही। इसके बाद धीरे-धीरे ये गायब हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तो जैसे खगोलीय दुनिया में लोगों का इंट्रेस्ट कर बढ़ गया। हर कोई इस घटना के पीछे के कारण पर राय रखने लगा। 

कई लोगों ने इसे चीन के विनाश का संकेत बताया कि चीन में फैल रहे जबरदस्त प्रदूषण की वजह से ये घटनाएं हो रही हैं। वहीं कई लोगों ने इसे ईश्वरीय चमत्कार का नाम तक दे दिया। 

क्यों दिखाई दिए 7-7 सूरज

वैज्ञानिकों ने इस घटना के कारण का खुलासा किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि ये कोई खगोलीय या ब्रह्मांडीय घटना नहीं है। ये एक ऑप्टिकल इल्यूज़न है। ये दृश्य इसलिए दिखाई दिया क्योंकि जिस जगह से ये वीडियो बनाया जा रहा था, वो एक अस्पताल की बालकनी थी। इस बालकनी पर कांच की खिड़की लगी हुई है। इसलिए सूरज की किरणों का कांच के माध्यम से प्रकाश के अपवर्तन (Refraction) हुआ। जिससे सूर्य की आभासी छवियां बन गईं और वो कैमरे में कैद हो गईं।

क्या होता है अपवर्तन 

अपवर्तन वो घटना है जब प्रकाश या अन्य तरंगें एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करते समय अपने रास्ते में कुछ एंगल पर बदलाव कर लेती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान प्रवेश करने वाली तरंग की गति और दिशा बदल जाती है। इसे ही अपवर्तन और अंग्रेज़ी में Refraction कहते हैं।

ये भी पढ़ें- संत अच्युतानंददास की भविष्यवाणी, 3 चरणों के बाद इस दिन खत्म हो जायेगी दुनिया

ये भी पढ़े- 18 साल बाद आसमान में दिखेगा ये अद्भुत नजारा, 7 महीने तक रुका हुआ नजर आएगा चांद