
Turkish police
समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते हैं जब किसी एक देश के नागरिक दूसरे देशों में पकड़े जाते हैं। अलग-अलग वजह से किसी देश के नागरिक दूसरे देशो में पकड़े जाते हैं। पर अक्सर ही ऐसे मामलों में जासूसी का मामला सामने आता है। जासूसी के मामले में समय-समय पर लोग दूसरे देशों में पकड़े जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में तुर्की (Turkey) में देखने को मिला। तुर्की में हाल ही में पुलिस ने 8 लोगों को जासूसी का आरोप में पकड़ा है।
लगा इज़रायली खुफिया एजेंसी मोसाद के जासूस होने का आरोप
तुर्की पुलिस ने हाल ही में जिन 8 लोगों को पकड़ा है उन सभी पर इज़रायल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) के जासूस होने का आरोप लगा है। तुर्की की पुलिस, खुफिया एजेंसी और रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। सभी पर तुर्की की गुप्त जानकारी मोसाद तक पहुंचाने का आरोप लगा है।
2 गिरफ्तार, 6 का मामला बाकी
पकड़े गए 8 लोगों में से 2 को पुलिस की गिरफ्त में भेज दिया गया है। वहीं 6 लोगों का मामला अभी बाकी चल रहा है।
Published on:
06 Apr 2024 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
