27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान में गोलीबारी, नौ पाकिस्तानियों की मौत

9 Pakistanis Shoot Dead : ईरान (Iran) में हुई एक गोलीबारी (Firing) में नौ पाकिस्तानियों की मौत (Dead) हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
9 Pakistanis Shoot Dead In southeastern Iran

9 Pakistanis Shoot Dead : ईरान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां हुई एक गोलीबारी में नौ पाकिस्तानियों की मौत हो गई है। ईरान के प्रांतीय सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि रविवार को ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सिकरान में एक सशस्त्र हमले में नौ पाकिस्तानी नागरिक मारे गए। प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेज़ा मरहमती ने बताया है कि यह घटना तब हुई जब तीन बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी के दौरान तीन लोग घायल हो गए। ईरान ने इस घटना की निंदा करते हुए, मरहमती ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तानी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ईरानी पुलिस बलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन बंदूकधारी घटना स्थल से भागने में सफल रहे। ईरान की प्रांतीय पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।