
Gautam Adani
Adani Group : भारत के अडानी ग्रुप (Adani Group )को केन्या में बड़ा झटका लगा है। जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jomo Kenyatta International Airport)को विकसित करने के लिए 1.85 अरब डॉलर की डील को कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया है। केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन के विरोध प्रदर्शन के बाद कोर्ट ने फैसला आने तक अडानी ग्रुप (Adani Group) की इस डील को स्थगित कर दिया। हजारों यात्री एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे।
सौदे के तहत, केन्याई सरकार ने जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JKIA) के नियंत्रण अधिकारों को 30 वर्षों के लिए गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स को हस्तांतरित करने की योजना बनाई है। हालाँकि, डील को फिलहाल रोक दिया गया है। केन्या के एक हाई कोर्ट ने इस फैसले को निलंबित करते हुए कहा कि इस मामले पर अंतिम आदेश आने तक यह आदेश निलंबित रहेगा।
केन्या लॉ सोसाइटी के अध्यक्ष फेथ ओधिआम्बो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केन्या हाई कोर्ट ने जेकेआईए को अडानी को 30 साल के लिए पट्टे पर देने के फैसले को चुनौती देने के लिए न्यायिक समीक्षा दायर करने की अनुमति दी है, उस लॉ सोसाइटी ऑफ केन्या ( LSK) और केन्या ह्यूमन के लिए अधिकार आयोग (KHRC) को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही कोर्ट ने अडानी के निजी तौर पर शुरू किए गए किसी भी काम पर रोक लगाते हुए जेकेआईए पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केन्या के मानवाधिकार आयोग के लोगों ने इस फैसले को अतार्किक बताया और कहा कि देश के मुख्य हवाई अड्डे को किसी बाहरी कंपनी को सौंपना केन्या के संविधान के खिलाफ है। साथ ही देश में नौकरियों पर भी असर पड़ेगा। इस बीच, मंगलवार 10 सितंबर की रात, जब केन्या एविएशन अथॉरिटी (KAA) के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, सैकड़ों यात्री जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JKIA) में फंस गए।
Published on:
13 Sept 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
