
डोनाल्ड ट्रंप का नया प्लेन जब तक तैयार होगा, संभव है तब तक उनका कार्यकाल खत्म हो चुका हो। @Trump X Account
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Airforce One की तरह नए जेट में हवाई यात्रा करेंगे। उन्हें कतर की रॉयल फैमिली ने यह लग्जरी जेट गिफ्ट में दिया है। ट्रंप चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द इस प्लेन की सवारी करें लेकिन सुरक्षा अधिकारी उस जेट को Air Force One में तब्दील करने की लागत सुनकर घबरा रहे हैं। कमांडर इन चीफ ट्रंप के लिए जेट को कितना मॉडिफाई किया जाए, अधिकारी इस पर चर्चा कर रहे हैं। Air Force One इतना शक्तिशाली प्लेन है, जो परमाणु हमला तक झेल सकता है। लेकिन कतारी जेट उसके सामने कुछ भी नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि अगर उस लग्जरी जेट को Air Force One की तरह सुरक्षा बंदोबस्त और कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस किया गया तो इसमें करीब 1.5 अरब डॉलर (12750 करोड़ रुपये) का खर्च आएगा और कई साल लगेंगे। 12750 करोड़ रुपये में 12 लाख रुपये कीमत की 1 लाख से ज्यादा SUV आ जाएंगी। अधिकारी के मुताबिक प्लेन को अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रोटोकॉल पास करने लायक बनाने में कई साल लगेंगे और हो सकता है कि तब तक ट्रंप का कार्यकाल ही खत्म हो चुका हो।
अमेरिकी वायुसेना पुराने पड़ चुके 747s को बदलने के लिए पहले से ही एक प्रेसिडेंशियल एयरक्राफ्ट को तैयार करने में जुटी है। लेकिन यह प्रोजेक्ट बजट न होने के कारण लंबा खींच रहा है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि कतारी जेट को पुन: संयोजित करने में खर्च आड़े आएगा।
वायु सेना सचिव ट्रॉय मींक ने कांग्रेस को बताया कि कतारी जेट की सिक्योरिटी अपग्रेड करने में कम खर्च आएगा। उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। रक्षा अधिकारी इस बात को लेकर भी सशंकित हैं कि कम समय में यह जेट रेडी हो पाएगा। लेकिन ट्रंप जिद पर अड़े हैं कि जल्दी से जल्दी इस प्लेन को तैयार करके दो।
Air Force One को चलता फिरता White House कहा जा सकता है। कतारी जेट उसके सामने कुछ भी नहीं है। Air Force One में सुरक्षा के लिहाज से हर वह बंदोबस्त है, जो किसी भी हमले को नाकाम करने में सक्षम है। कतारी जेट को इस लायक बनाने के लिए कई बंदोबस्त करने होंगे।
1- प्लेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल लगाना होगा।
2- एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम।
3- ईएमपी शिल्डिंग।
4- क्लासीफाइड कम्युनिकेशन।
5- परमाणु धमाके में बचने के लिए शक्तिशाली कमांड सिस्टम।
1- 45000 फुट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
2- प्लेन की लंबाई एक फुटबाल मैदान जितनी होती है।
3- इसमें राष्ट्रपति के लिए खास सुइट है।
4- विमान में ऑपरेशन थिएटर की भी व्यवस्था है।
5- खाना बनाने के लिए दो किचन हैं।
6- राष्ट्रपति के साथ चलने वालों के भी केबिन होते हैं।
7- हवा में ईंधन भरने की सुविधा।
8- एयरफोस वन 4 क्रू सदस्यों-पायलट, को पायलट, इंजीनियर और नैविगेटर के साथ उड़ान भरता है।
Updated on:
08 Jun 2025 02:36 pm
Published on:
07 Jun 2025 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
