7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमाज के बाद मस्जिद पर सेना ने की एयरस्ट्राइक, 31 लोगों ने गंवाई जान

Air Strike On Mosque: सूडान में सेना ने एक मस्जिद पर एयरस्ट्राइक कर दी। सेना के इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Air strike in Sudan

Air strike on mosque in Sudan

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को शुरू हुआ युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। सूडान में अभी भी दोनों पक्षों में चल रही जंग के चलते समय-समय पर हमले होते रहते हैं। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सामान्य तौर पर सूडान में आरएसएफ के हमले देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार सेना ने एक बार फिर हमला किया है।

मस्जिद पर एयरस्ट्राइक

सूडान के अल-जज़ीरा (Al-Jazira) राज्य की राजधानी वाद मदनी (Wad Madani) में एक बड़ी मस्जिद पर सेना ने एयरस्ट्राइक कर दी। जानकारी के अनुसार सेना ने रविवार को शाम की नमाज के बाद मस्जिद पर हवाई हमला कर दिया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई।

31 लोगों की मौत

वाद मदनी शहर में मस्जिद पर सेना की एयरस्ट्राइक में 31 लोगों की मौत हो गई। कई शवों की तो पहचान भी नहीं हो पाई, क्योंकि एयरस्ट्राइक की वजह से वो जल गए।

दर्जनों लोग घायल

इस हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

क्यों की सेना ने एयरस्ट्राइक?

सूडान में युद्ध शुरू होने के बाद से ही कई क्षेत्रों में आरएसएफ का प्रभाव बढ़ गया। वाद मदनी भी उन क्षेत्रों में से एक है। इसी वजह से सेना ने एयरस्ट्राइक की, जिससे आरएसएफ को नुकसान पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़ें- ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत और 3 घायल