
Amazon founder Jeff Bezos says he will give most of his money to charity
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कहलाने वाले Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 124 बिलियन डॉलर है। खुद को Amazon के सीईओ पद से रिटायर कर चुके जेफ ने सीएनएन को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी संपत्ति को लेकर बहुत बड़ी बात की है। उन्होंने कहा कि वह अपने धन का बड़ा हिस्सा जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए समर्पित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम के माध्यम से वे ऐसे लोगों का समर्थन करना चाहते हैं जो गहरे सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बावजूद मानवता को एकजुट कर सकें
यह पहली बार है जब जेफ बेजोस ने घोषणा की है कि वह ज्यादातर संपत्ति देने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले, दुनिया के सैकड़ों सबसे अमीर लोगों द्वारा धर्मार्थ कार्यों के लिए अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान करने का वादा किया था। वहीं दूसरी तरफ, आलोचकों ने जेफ बेजोस को गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी।
जेफ बेजोस ने जब यह बात कही तब पत्रकार रह चुकी उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज भी वहां मौजूद थीं। बता दें, लॉरेन अब फिलैन्थ्रॉपिस्ट बन चुकी हैं। जब जेफ से पूछा गया कि क्या वह अपने जीवनकाल में अर्जीत की गई ज्यादातर संपत्ति दान करने का इरादा रकथे हैं। इस सवाल के जवाब में जेफ बेजोस ने कहा, "हां, मैं करता हूं।" जेफ बेजोस ने बताया, "बस ये समझ नहीं आ रहा कि इसे कैसे किया जाए।"
जेफ ने आगे कहा, "यह आसान नहीं है। जैसे कि आसान नहीं था ऐमजॉन का निर्माण। इसे बनाने में बहुत मेहनत लगी। वैसे हीं मैं और मेरे साथी और मुझे लगता है कि लॉरेन भी यही चीज़ खोज रही है। दान, फिलैन्थ्रॉपी, बहुत समान है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे मुझे लगता है कि आप अप्रभावी चीजें भी कर सकते हैं। और इस काम को करने के लिए आपको इसके बारे में ध्यान से सोचना होगा और आपको टीम में शानदार लोगों को रखना होगा।"
यह भी पढ़ें: अमरीका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 की मौत, 2 घायल
Published on:
14 Nov 2022 05:58 pm

बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
