
America launches airstrikes in Syria again
अमेरिका (United States Of America) की सेना दुनिया के कई देशों में हैं। इराक (Iraq) और सीरिया (Syria) में भी अमेरिकी सैन्य ठिकाने हैं। पर पिछले कुछ दिन में दोनों देशों में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों के मामले देखने को मिले। रिपोर्ट के अनुसार 17 अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और अधिकारियों के साथ ही सेना पर भी कई हमले हुए हैं। इराक और सीरिया में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर ड्रोन अटैक की वजह से 21 अमेरिकी सैनिक घायल भी हो गए थे। इन हमलों के पीछे ईरान (Iran) समर्थित आतंकी समूह का हाथ रहा है। इसी वजह से अमेरिका ने कुछ दिन पहले सीरिया में दो ठिकानों को निशाना बनाया था जो ईरान से ही संबंधित थे। अब एक बार फिर अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक्स की है।
हथियार डिपो को बनाया निशाना, 9 आतंकियों की मौत
अमेरिका ने आज जल्द सुबह सीरिया में डेर एज़ोर में एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। यह हथियार डिपो ईरान से संबंधित था और ईरान समर्थित आतंकी समूह के कंट्रोल में। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी सेना ने 2 F-15 फाइटर जेट्स से इस हथियार डिपो पर एयरस्ट्राइक्स की। अमेरिका के इस हमले में ईरान समर्थित आतंकी समूह के 9 आतंकियों की मौत हो गई।
दो हफ्तों में दूसरा हमला
दो हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी समूह पर हमला करते हुए अपने सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों का बदला लिया है।
यह भी पढ़ें- इज़रायली पीएम नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा - 'बंधकों की आज़ादी से पहले नहीं होगा युद्ध-विराम लागू'
Published on:
09 Nov 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
