
India, USA And Pakistan
आतंकियों को मारने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक बयान पर अमरीका ने प्रतिक्रिया दी है। नरेंद्र मोदी के बयान कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है, इस पर अमरीका (USA on India-Pakistan) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को आपस में बातचीत कर मामला सुलझा लेना चाहिए। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) ने ये बयान जारी किया है। मिलर ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका सीमा पार आतंकी अभियानों के इन मामलों में खुद को शामिल नहीं करेगा लेकिन भारत और पाकिस्तान, किसी भी तनाव से बचने के लिए बातचीत के जरिए ये मामला सुलझाएं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने आतंकियों को मारने को लेकर बयान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई चुनावी रैली में कहा था कि “केंद्र में भाजपा सरकार के 10 सालों में, आतंकवादी अपने ही घरों में मारे जा रहे हैं।" उन्होंने ये भी कहा था कि NDA शासन के दौरान ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था।
वहीं राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा था कि “अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करते हैं या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा और अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं, तो भारत उन्हें मारने के लिए पड़ोसी देश में घुस जाएगा।”
इन्हीं बयानों पर जब अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलकर से प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा गया कि वो आतंकवादियों को मारने के लिए सीमा पार करने के भारतीय प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बयानों पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि ''जैसा कि मैंने पहले कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका इसके बीच में नहीं आने वाला है लेकिन हम भारत और पाकिस्तान दोनों को तनाव से बचने और बातचीत के जरिए समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
Published on:
17 Apr 2024 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
