27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका ने पहले न्यूक्लियर बम की आज ही के दिन की थी टेस्टिंग, देखें तस्वीरें

First Nuclear Bomb Testing: अमरीका ने दुनिया के पहले न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग आज ही के दिन की थी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 16, 2023

first_nuclear_weapon_test.jpg

न्यूक्लियर बम, जिन्हें एटम बम या परमाणु बम भी कहा जाता है, को दुनिया के सबसे खतरनाक और शक्तिशाली हथियारों में से एक माना जाता है। पर क्या आपको पता है कि पहली बार न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कब हुई थी? आज, यानी कि 16 जुलाई के ही दिन 1945 में (78 साल पहले) अमरीका ने अपने पहले न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग की थी।

first_nuclear_weapon_test_.jpg

इस बम की टेस्टिंग अमरीका के न्यू मैक्सिको राज्य के अलामोगोर्डो शहर के एक रेगिस्तान में की गई थी। इस पूरे प्रोग्राम का कोड अमरीकी आर्मी ने ट्रिनिटी तय किया था और यह मैनहैटन प्रोजेक्ट का एक हिस्सा था। इसे सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर गिराया गया था, जिससे जोरदार धमाका हुआ था और पूरे आसमान में तगड़ी स्पार्किंग के साथ न्यूक्लियर बम के प्रभाव से पहले तेज़ रोशनी और फिर धुएं का गुबार छा गया था।

first_nuclear_weapon_test__.jpg

बम का असर इतना ज़्यादा था कि इससे ज़मीन में 4.7 फीट गहरा और 80 मीटर चौड़ा क्रेटर बन गया था। इस न्यूक्लियर बम का असर 160 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया था। इस जोरदार धमाके के बाद आसमान में मशरूम के आकर का बादल बन गया था, जो न्यूक्लियर बम के ब्लास्ट के बाद बनता ही है। मशरूम के आकर का यह बादल आसमान में करीब 12.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया था। इस टेस्टिंग की पब्लिक के लिए ऑफिशियल घोषणा हिरोशिमा में न्यूक्लियर बम गिराने के बाद की गई थी। तब दुनिया को न्यूक्लियर बम के बारे में और इसकी शक्ति के बारे में पता चला।