30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

American Airlines: अमेरिका में 172 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

American Airlines: विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था । हालांकि, इसे डेनवर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 14, 2025

विमान में लगी आग

विमान में लगी आग

American Airlines: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान में आग लगने के घटना सामने आई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार गेट C38 पर खड़े विमान में आग लग गई और टरमैक के ऊपर घना काला धुआं उठने लगा। विमान में आग लगने की घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

यात्रियों को निकाला गया बाहर

बता दें कि गुरुवार शाम को आग लगने के बाद विमान के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है।

एयरलाइंस ने दिया ये बयान

अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) पर सुरक्षित रूप से उतरने और गेट तक पहुंचने के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 में इंजन से संबंधित समस्या आई। इसके बाद 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया। हम अपने चालक दल के सदस्यों, DEN टीम और पहले उत्तरदाताओं को उनके त्वरित और निर्णायक कदम के लिए धन्यवाद देते हैं, जिसमें विमान में सवार और जमीन पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।

डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट जा रहा था विमान

बता दें कि यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा था । हालांकि, इसे डेनवर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि उड़ान के लिए इस्तेमाल किया गया विमान बोइंग 737-800 था।

बोइंग विमानों में आग लगने की घटनाएं

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बोइंग विमान में आग लगी हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च, 2025 को न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद फेडएक्स कार्गो विमान में पक्षी के टकराने के बाद आग लग गई थी। इसके बाद, एफएए ने घटना के संभावित कारण की जांच करने का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने Train Hijack पर इमरान खान की पार्टी को घेरा, कहा-पीटीआई ‘उनके’ साथ है

Story Loader