
सिंगापुर. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप पहले दौर में हारकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को इंडोनेशिया के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने कश्यप को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। एंथोनी ने एक घंटे 14 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में कश्यप को 21-23, 21-18, 21-17 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
भारत की चुनौती बरकरार
कश्यप भले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हों, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय और बी. साई. प्रणीत ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून को मात दी। प्रणॉय ने 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त ह्यून को 43 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराया।
दोनों खिलाडिय़ों में खासा संघर्ष
16वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणीत ने थाईलैंड के खोसित फेटप्रादाब को 21-13, 21-23, 21-19 से मात दी। यह मैच हालांकि, प्रणीत के लिए आसान नहीं था। पहले गेम में 21-13 से जीत के बाद उन्हें, दूसरे गेम में 23-21 से पिछडऩा पड़ा। इसके बाद, तीसरे गेम में भी दोनों खिलाडिय़ों के बीच संघर्ष देखा गया। प्रणीत ने अपनी अच्छी कोशिश को जारी रखते हुए 21-19 से तीसरा गेम अपने नाम करने के साथ ही पहले दौर में जीत हासिल की। इस वर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों में विश्व के दिग्गज खिलाडिय़ों को मात देकर पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है। साइना और सिद्धू की जोड़ी ने बैडमिंटन में भारत का रौशन किया।
किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन खिताब जीता
हाल ही में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बेहद एकतरफा मुकाबले में आज यहां 750000 डालर इनामी डेनमार्क ओपन के फाइनल में कोरिया के ली ह्युन इल को सीधे गेम में हराकर अपना तीसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता। इस साल इंडोनेशिया ओपन और आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले आठवें वरीय श्रीकांत ने ओडेंसे स्पोट्र्स पार्क में अपने से 12 साल सीनियर ली को सिर्फ 25 मिनट में 21-10 21-5 से शिकस्त दी.दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का यह तीसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब है।
Published on:
25 Oct 2017 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
