
Izz al Adeen Ibrahim Makhissan eliminated
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है और इसके जल्द रुकने के आसार नज़र भी नहीं आ रहे हैं। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास के चंगुल में करीब 100 बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे। इस युद्ध में इज़रायली सेना अपने करीब 700 सैनिकों को गंवा चुकी है, पर गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में तबाही मचा चुकी है। इज़रायली हमलों में 39,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 94,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इज़रायली सेना ने हमास के हज़ारों आतंकियों को भी ढेर किया है। हाल ही में इज़रायली सेना ने ऐसे 25 आतंकियों को मार गिराया था जो 7 अक्टूबर के हमलों में शामिल थे। अब इज़रायली सेना ने ऐसे एक और आतंकी को ढेर कर दिया है।
7 अक्टूबर के हमास हमलों में शामिल एक और आतंकी हुआ ढेर
इज़रायली सेना ने कुछ दिन पहले 7 अक्टूबर के हमास हमलों में शामिल एक और आतंकी को ढेर कर दिया है। इस आतंकी का नाम इज़ अल अदीन इब्राहिम मखिस्सान (Izz al Adeen Ibrahim Makhissan) था। इस आतंकी ने इज़रायल में घुसपैठ करते हुए कई लोगों को मारा था और कई लोगों को बंधक भी बनाया था।
यह भी पढ़ें- कैफे की छत से जा टकराई कार, 1 की मौत और 6 घायल
Published on:
18 Jul 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
