22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फू फायटर की तरह तेज सफेद रोशनी के साथ उभरा यूएफओ

नासा ने आईएसएस की फीड में ए​क सफेद प्रकाश से चमक रही वस्तु को कैप्चर किया है। उस वीडियो को देखकर सवाल यह उठता है कि क्या ये एलियन है या फिर एक अंतरिक्ष मलबे का टुकड़ा?

2 min read
Google source verification

image

barkha mishra

Nov 06, 2015

नासा ने आईएसएस की फीड में ए​क सफेद प्रकाश से चमक रही वस्तु को कैप्चर किया है। उस वीडियो को देखकर सवाल यह उठता है कि क्या ये एलियन है या फिर एक अंतरिक्ष मलबे का टुकड़ा?

इंटरनेशल स्पेस स्टेशन के पास एक सफेद प्रकाश से चमक रहा एक अंजान चीज को आसमान में उड़ते हुए देखा गया जो वहां पर मौजूद कैमरे में कैद हो गया।

ओरबिटिंग बेस के गेनी लाईव स्ट्रीम पर यह रहसमयी सफेद लाईट उभरी जो स्पेस के अंधेरे मे चमक रही थी।

यह रहस्मयी फुटेज 4 नवम्बर को यूट्यूब पर पोस्ट की गई जो कि उनके हिडन कैमरे से ली गई थी। वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि वो यूफओ धीरे धीरे कैमरे चल रहा है।

लेकिन साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह अंतरिक्ष का एक टुकड़ा है जिसकी कॉसमॉस के जरिए हलचल पकड़ में आ गई।

हॉलांकि बहुत दिनों के बाद यह दुसरा वीडियो है जिसमें एक यूफओ को आईएसएस के पास से गुजरा हो।

इससे पहले के वीडियो में नासा कैमरा आॅपरेटर ने कैमरे को बायी तरफ घुमाया था और एक चमकती हुई लाईट पर जूम किया था। यूएफओ समर्थक स्कॉट वॉरिंग ने उसे द्वत्तीय विश्व युद्ध से जोड़ा कर बताया कि यह चमकती हुई चीज यानि 'फू फाईटर' को उस समय भी फाईटर पासलेट्स ने देखा था।

उस वस्तु की चमक इतनी तेज थी कि कैमरा भी उस पर सही तरह से फोकस नही कर पाया। साथ ही सह वस्तु आईएसएस को एक ही स्पीड में ट्रैक करते हुए दिखाई दी।

वॉरिंग ने कहा कि "स्पेस स्टेशन के अंतरिक्ष यात्रियों को अपने पास घूम रही उस चीज की परवाह है तो आपको नही लगता कि आपको भी होना चाहिए?"

"एक यूएफओ की पहचान फाईटर फू की तरह करना हमे उसके बारे में ज्यादा जानकारी नही देता है और ना ही यह बताया है कि उसे कौन कंट्रोल कर रहा है।"

नासा के पास इस यूएफओ की जानकारी निकालने से ज्यादा काम है। मार्स के महौल के बारे में जानकारी देने के लिए नासा ने एक स्पेस एजेंसी बना दी है।