
Attack on prison workers in Peru
पेरू में बुधवार को एक जेल के बाहर हमले का मामला सामने आया है। यह हमला पेरू के इका क्षेत्र में बुधवार की सुबह लोकल समयानुसार करीब 7:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने जेल में काम करने वाले वर्कर्स पर हथियारों से हमला कर दिया। यह हमला घात लगाकार किया गया था और उस समय किया गया, जब वो जेल के प्रवेश द्वार से कुछ दूर एक सुरक्षा चौकी पर कार से आ रहे थे।
एक वर्कर की मौत
पेरू में इका क्षेत्र की जेल के बाहर हुए इस हमले में एक वर्कर की मौत हो गई है। हमले में यह वर्कर घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसकी मौत हो गई।
एक अन्य वर्कर घायल
इस हमले में एक अन्य वर्कर घायल हो गया है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि इस हमले के पीछे क्या वजह थी।
यह भी पढ़ें- पेरू में बस एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत और 22 घायल
Published on:
12 Sept 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
