
Iraqi soldiers
दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। इन देशों में अक्सर ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इराक भी इन देशों में शामिल है। इराक में इस्लामिक स्टेट नाम का आतंकी संगठन अभी भी सक्रिय है। हालांकि अब इस्लामिक स्टेट का प्रभाव पहले से कुछ कम ज़रूर हुआ है, लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकी समय-समय पर सेना के ठिकानों और दूसरी जगहों पर हमला करते रहते हैं। सेना और आतंकियों के बीच अक्सर ही मुठभेड़ भी होती रहती है। रविवार को इराक के किरकुक शहर में सेना की इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।
3 आतंकी ढेर
इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। इराक के एक पुलिसकर्मी ने इस बारे में जानकारी दी।
धमाके की थी साजिश
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की साजिश धमाके की थी। लेकिन इराकी सेना ने उनकी साजिश को नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया।
आतंकियों ने मार गिराए थे 2 सैनिक
शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर घात लगाकार हमला किया था। इस हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई थी और 3 घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से देंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट
Published on:
17 Sept 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
