
Papua New Guinea riots and looting
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में बुधवार को दंगे भड़क गए, जिससे हालात काफी बिगड़ गए। वेतन में कटौती के खिलाफ विरोध में पुलिस, दूसरे सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह विरोध प्रदर्शन देश की राजधानी और सबसे बड़े शहर पोर्ट मोरेस्बी (Port Moresby) में हो रहा था। पर कुछ समय बाद कानून में लापरवाही और पुलिस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से विरोध प्रदर्शन ने दंगे का रूप ले लिया। दंगे इतने ज़्यादा भड़क गए कि पोर्ट मोरेस्बी में कई जगहों पर स्थिति काबू से बाहर हो गई। यह दंगे पापुआ न्यू गिनी के ले (Lae) शहर तक भी पहुंच गए।
आगजनी और लूटपाट
दंगों के गंभीर होने और पुलिस के काम पर नहीं होने की वजह से दंगाइयों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं, इन लोगों ने कई दुकानों और स्टोर्स से लूटपाट भी की।
15 लोगों की मौत
इन दंगों की वजह से पापुआ न्यू गिनी में 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 8 लोगों की मौत पोर्ट मोरेस्बी में हुई और 7 लोगों की मौत ले में हुई।
बुलाई गई एक्स्ट्रा पुलिस
पोर्ट मोरेस्बी और ले में दंगों की वजह से बिगड़े हालातों को काबू में करने के लिए दूसरे शहर से पुलिस बुलाई गई।
पीएम ने की जनता से शांत रहने की अपील
पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मरापे (James Marape) ने जनता से शांत रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें- इस शख्स ने खुद को बताया मोगली, कहा - '8 साल की उम्र में जंगल में हुआ था लापता, जानवरों संग बिताएं 3 साल'
Published on:
11 Jan 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
