
Bus overturns in Ecuador
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं। इसी तरह का एक हादसा अब इक्वाडोर (Ecuador) में हुआ है। इक्वाडोर के पिचिंचा प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस सुबह के समय जा रही थी और अचानक से ही पलट गई। यह हादसा पिचिंचा प्रांत के क्विटो म्यूनिसपैलिटी के उत्तर-पूर्व में पिफो-पापलाक्टा रोड पर हुआ। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
8 लोगों की मौत
इक्वाडोर के पिचिंचा प्रांत के क्विटो म्यूनिसपैलिटी में बस के पलटने से उसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। क्विटो अग्निशमन विभाग ने इस बारे में जानकारी दी।
13 लोग घायल
क्विटो अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- इंग्लिश चैनल में प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 12 लोगों की मौत
Published on:
04 Sept 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
