
American Jet catches fire in air
उड़ते विमान के साथ मामूली सा हादसा भी बेहद ही डरा देने वाला होता है। अक्सर ही इस तरह के मामले भी सामने आते हैं जब उड़ते विमान के साथ ऐसे हादसे होते हैं जो काफी डरावने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ अमेरिका (United States Of America) के एक विमान के साथ। यह हादसा Atlas Air Boeing 747-8 विमान के साथ गुरुवार को हुआ जो कार्गो विमान था। एटलस एयरलाइन्स (Atlas Airlines) के इस विमान ने हवा में ही आग पकड़ ली।
विमान से निकली लपटें
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जलता हुआ विमान उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। टेकऑफ के बाद ही इस विमान के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिस वजह से इसमें आग लग गई और उड़ते हुए इसमें से आग की लपटें भी निकल रही हैं।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
विमान के साथ हुस इस हादसे की वजह से इसक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह लैंडिंग मियामी एयरपोर्ट पर कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग कराने के मकसद बड़े खतरे को टालना था और इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
नहीं हुआ कोई घायल
इस हादसे में विमान के पायलट और अन्य क्रू मेंबर्स को किसु तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें- इज़रायल पर लगा गाज़ा में यूनिवर्सिटी कैंपस उड़ाने का आरोप, अमेरिका ने मांगी सफाई
Published on:
19 Jan 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
