
Imran Khan & Awn Chaudry
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को हर तरफ से झटके लग रहे हैं। जब से उनकी पीएम पद की कुर्सी छिनी है, तभी से उनकी मुश्किलें भी शुरू हो गई जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हालांकि उन्हें अल कादिर ट्रस्ट मामले और तोशखाना मामले में राहत ज़रूर मिल गई है, पर सरकार और सेना की बगावत की वजह से इमरान के सामने आए दिन कोई न कोई नई मुश्किल आ जाती है। अब हाल ही में इमरान को एक और झटका लगा है। और यह झटका इमरान को उनके एक पुराने करीबी ने दिया है।
अवान चौधरी ने दिया इमरान को झटका
एक समय पर इमरान का करीबी रहा अवान चौधरी (Awn Chaudry) अब उनका दुश्मन बन चुका है। अवान एक समय इमरान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का ही सदस्य था। पर इमरान ने जुलाई, 2021 में अवान को पार्टी से निकाल दिया था। अब अवान इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (Istehkam-e-Pakistan Party) का प्रवक्ता और एडिशनल सेक्रेटरी होने के साथ ही पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) का टूरिज़्म और स्पोर्ट्स सलाहकार भी है। हाल ही में अवान ने पाकिस्तान के उच्चतम न्यायलय में इमरान की पीटीआई पार्टी को भंग करने की याचिका दायर की है।
क्या है अवान के फैसले की वजह?
अवान के पीटीआई पार्टी को भंग करने की याचिका दायर करने की वजह है पाकिस्तान में 9 मई को हुए दंगे। इमरान के गिरफ्तार होने के बाद उनके समर्थकों ने देश के कई हिस्सों में दंगे किए थे और सेना के साथ ही कई सरकारी कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचाया था। अवान ने 9 मई को पाकिस्तान में हुई इस हिंसा में इमरान की कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए पीटीआई को भंग करने की याचिका दायर की है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लगा बैन हटा, फिर से लड़ सकेंगे चुनाव
Published on:
08 Jul 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
