
Internationl News In Hindi : अज़रबैजान (Azerbaijan) के उप विदेश मंत्री ( The Deputy Foreign Minister of Azerbaijan), फ़रीज़ रज़ायेव (Fariz Rzayev) ने मोंटेनेग्रो (Montenegro) के विदेश मामलों के मंत्री फ़िलिप इवानोविच ( Filip Ivanović), एमएफए मोंटेनेग्रो के साथ हुई एक बैठक में अज़रबैजान और मोंटेनेग्रो के बीच संबंधों के विस्तार पर चर्चा की।
रज़ायेव से मुलाकात
एफएम इवानोविक ने अजरबैजान के डिप्टी एमएफए फरिज़ रज़ायेव से मुलाकात की। एमएफए मोंटेनेग्रो ने बताया कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों ( Bilateral relations ) को और मजबूत करने और विशेष रूप से ऊर्जा ( Energy), शिक्षा ( Education) और पर्यटन ( Tourism) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।
...
यह भी पढ़ें:
Published on:
02 Apr 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
