
Baba Vanga (Representational Photo)
बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम सुनते ही दिमाग में उनकी डरावनी भविष्यवाणियाँ घूमने लगती हैं। बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियों की वजह से दुनियाभर में उनकी पहचान बन चुकी है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से लोग इसलिए भी घबराते हैं क्योंकि उनकी कुछ भविष्यवाणियाँ सच भी साबित हुई हैं। अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, चीन के विकास, 2025 में म्यांमार में आए भूकंप जैसी घटनाओं के बारे में बाबा वेंगा ने पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थीं, जो सच भी साबित हुई। अब उनकी एक और भविष्यवाणी सामने आई है, जिससे लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है।
बाबा वेंगा की एक पुरानी भविष्यवाणी हाल ही में सामने आई है। इस भविष्यवाणी के अनुसार इस साल दुनिया में एक भीषण युद्ध होगा जिससे जान-माल का भारी नुकसान होगा। इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच हुई, तो तबाही मच सकती है।
इस साल पर गौर करें, तो भारत-पाकिस्तान और इज़रायल-ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, 100 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया और कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद दोनों देशों में युद्ध के हालात पैदा हो गए थे, लेकिन सीज़फायर लागू होने के बाद युद्ध टल गया। ईरान के परमाणु प्रोग्राम के खिलाफ इज़रायल ने भी ईरान पर हमले कर दिए थे और जवाब में ईरान ने भी इज़रायल पर हमले शुरू कर दिए। दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला और इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर हवाई हमले किए, जिससे दोनों ही देशों को नुकसान पहुंचा। हालांकि दोनों ही युद्ध बहुत ज़्यादा घातक नहीं थे, लेकिन अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई, तो 2025 के बचे हुए महीनों में एक और युद्ध छिड़ सकता है जिससे हाहाकार मच सकता है।
बाबा वेंगा के बारे में कई लोगों को शायद यह नहीं पता होगा, लेकिन वह एक महिला थी। बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था और उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में हुआ था। 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा की आँखों की रोशनी चली गई थी। 11 अगस्त, 1996 को 84 साल की उम्र में बुल्गारिया (Bulgaria) में उनकी मौत हो गई थी।
Updated on:
18 Jul 2025 03:58 pm
Published on:
18 Jul 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
