13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में कुछ ग्रीन कार्ड्स की प्रोसेसिंग रोकी गई, सहमे भारतीय!

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे भारतीयों की चिंता बढ़ गई है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 31, 2025

Green Card

Green Card (Representational Photo)

अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने कुछ ग्रीन कार्ड (Green Card) आवेदनों की जारी प्रोसेसिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया है। ट्रंप प्रशासन के इस कदम से भारतीय अप्रवासियों की चिंता बढ़ गई है। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा है कि ग्रीन कार्ड प्रोसेसिंग पर यह रोक ट्रम्प द्वारा हाल में हस्ताक्षरित किए गए दो कार्यकारी आदेशों के अनुरूप है। इन आदेशों का उद्देश्य संभावित धोखाधड़ी, सार्वजनिक सुरक्षा खतरों और राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों के लिए अप्रवासी जांच को बढ़ाना है।

भारतीय नागरिकों पर भी पड़ेगा रोक/निलंबन का असर

माना जा रहा है कि इस रोक/निलंबन का असर स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले अप्रवासियों पर पड़ेगा, जिसमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए इंतज़ार करने वालों की सबसे लंबी सूची भारतवंशियों की है। ट्रंप प्रशासन द्वारा ग्रीन कार्ड प्रोसेसिंग फिर से कब शुरू होगी, इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी है, जिससे हज़ारों आवेदक अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं।

यह भी पढ़ें- बलूच उग्रवादियों ने 32 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

बॉर्डर पर भारतीयों की गिरफ्तारी में कमी

ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रवासियों के डिपोर्टेशन और बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाए जाने के बाद अमेरिका की बॉर्डर पर गिरफ्तारियाँ 4 साल में सबसे कम हो गई हैं। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (यूएससीबीपी) की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में अमेरिकी बॉर्डर पर सिर्फ 1,628 भारतीय अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे, जबकि जनवरी में यह संख्या 3,132 थी और दिसंबर 2024 में यह संख्या 5,600 से ज़्यादा थी। यूएससीबीपी के डेटा के अनुसार, ऐतिहासिक रूप से हर साल 90,000 से 1 लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं। हालांकि ट्रंप के आने के बाद इस आंकड़े में गिरावट आई और आने वाले समय में और गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Earthquake: क्यों आते हैं भूकंप और कैसे मचाते हैं तबाही? जानिए डिटेल्स