23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में फिर बजेगा लोकतंत्र का डंका, यूनुस ने किया आम चुनाव का ऐलान

बांग्लादेशी नेता मो. यूनुस को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है। वह अब अंतरिम नेता चुने गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jun 06, 2025

बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के हटने के बाद पहली बार चुनाव होंगे। एएनआई

बांग्लादेश में आम चुनाव का ऐलान हो गया है। अंतरिम नेता मो. यूनुस ने कहा है कि अप्रैल 2026 में चुनाव कराए जाएंगे। बांग्लादेश में 2024 में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद पहली बार चुनाव होंगे। शेख हसीना वहां से भागकर भारत आ गई थीं।

अप्रैल के पहले पखवारे में होंगे इलेक्शन

शांति के लिए नोबेल पदक से सम्मानित यूनुस ने कहा कि मैं देशवासियों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करना चाहता हूं। देश में अप्रैल के पहले पखवारे में चुनाव होंगे। बीते साल अगस्त में बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हुआ था, जब आम जनता ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया और पीएम शेख हसीना को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी। इसके बाद मो. यूनुस को देश की कमान सौंपी गई थी।

सेना ने यूनुस को मुख्य सलाहकार बनाया

शेख हसीना के हटने के बाद सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया था। उस सरकार का मुख्य सलाहकार नोबेल पदक विजेता मो. यूनुस को बनाया गया था। अंतरिम प्रशासन को न्यायिक और संस्थागत सुधार का क्रियान्वयन करना था और जून 2026 तक चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा गया था।

शेख हसीना को आरोपित बनाया

1 जून को बांग्लादेशी अभियोजकों ने अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल में प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का आरोपित बनाया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शेख हसीना के साथ पूर्व गृह मंत्री असद्दुजमन खान कमल और पूर्व IGP चौधरी मामुन ने सह आरोपित बनाया गया है। बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल के मुख्य अभियोजक मो. ताजुल इस्लाम ने कहा कि हसीना ने अपनी सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए हमले की साजिश रची थी।