
Sheikh Hasina
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी, जो अगस्त में जन विद्रोह (Bangladesh) के बाद से भारत में निर्वासित जीवन जी रही हैं। कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर टेलीविजन पर मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) ने अपने संबोधन में हसीना और अन्य लोगों को छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान के साथ इस मामले पर चर्चा कर चुके हैं।
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार हसीना के प्रशासन के तहत मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच करेगी, जिसमें कथित जबरन गायब किए गए लोगों को इस न्याय प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। बांग्लादेश ने हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने में इंटरपोल की सहायता भी मांगी है।
अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने मुख्य एडवाइजर ने रविवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, देश में हर किसी के मन में यह सवाल है कि चुनाव कब होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एक बार चुनाव सुधारों पर निर्णय हो जाए तो आपको बहुत जल्द चुनाव का रोडमैप मिल जाएगा। चुनाव आयोग (ईसी) का गठन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग का गठन कुछ ही दिनों में हो जाएगा। तब से, चुनावों की व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी उन (चुनाव आयोग) पर आ जाएगी।
Published on:
18 Nov 2024 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
