26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nirav Modi: भगोड़े नीरव मोदी को तगड़ा झटका, इस बड़ी कंपनी को बेचकर भारतीय बैंक वसूलेगी 66 करोड़ की रकम

भगोड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) से बैंक ऑफ इंडिया करीब 66 करोड़ की रकम वसूलेगी। ये रकम बैंक नीरव की दुबई में स्थित प्रॉपर्टी को नीलाम कर वसूल सकती है। अधिकारियों ने इस नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Nirav Modi

Nirav Modi

भगोड़े नीरव मोदी केस (Nirav Modi) में एक बड़ी खबर सामने आई है। नीरव मोदी को लंदन हाईकोर्ट से तगड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने नीरव मोदी से बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) को वसूली करने की फैसला दिया है। बैंक ऑफ इंडिया ने लंदन हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर की थी जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने नीरव मोदी को बैंक ऑफ इंडिया को करीब 8 मिलियन डॉलर यानी 66 करोड़ रुपए देने को कहा है। बता दें कि बैंक ने नीरव की दुबई स्थित कंपनी फायरस्टार डायमंड FZE से इस रकम की वसूली के लिए ही अर्जी लगाई थी।

हाईकोर्ट ने बैंक को दी पैसा वसूलने की परमिशन

लंदन हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाते हुए कहा कि नीरव (Nirav Modi) का केस मजबूत नहीं है। मुश्किल वो इसे जीत पाएगा इसलिए इसकी सुनवाई की कोई जरूरत भी नहीं है। कोर्ट ने नीरव मोदी की इस प्रॉपर्टी को नीलाम करने की परमिशन भी बैंक ऑफ इंडिया को दे दी है जिसके बाद अब बैंक ऑफ इंडिया इस दुबई स्थित कंपनी की नीलामी की प्रक्रिया में जुट गया।

9 मिलियन का बैंक ने दिया था कर्ज

बता दें कि भगोड़ा नीरव मोदी (Nirav Modi) ब्रिटेन की थेमसाइड जेल में बंद है। बैंक ऑफ इंडिया जो ये रकम की वसूली कर रहा है उसे बैंक ने ही नीरव को क्रेडिट फैसिलिटी के तहत दी थी। जो करीब 9 मिलियन डॉलर थी। लेकिन नीरव मोदी ने इसे बैंक को वापस लौटाया ही नहीं और ब्रिटेन भाग गया। इस रकम में से 4 मिलियन डॉलर तो उधारी के हैं और बाकी 4 मिलियन डॉलर का ब्याज है।

बता दें कि 2018 में नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक का घोटाला कर करीब 14 हजार करोड़ रुपए लेकर ब्रिटेन भाग गया था। उसने बैंक से 8 किश्तों में 14000 करोड़ का लोन लिया था। फिर PNB बैंक ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया था। इस केस में CBI जांच तक हो चुकी है। अब मामला लंदन हाईकोर्ट में है।

ये भी पढ़ें- महिला एंकर से रोबोट ने की 'अश्लील हरकत', वीडियो वायरल