
अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने व्हाइट हाउस में स्थित आेवल आॅफिस में पहली बार दिवाली मनार्इ। इस मौके पर आेबामा ने खुद दिया जलाया। आेबामा के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए कर्इ भारतीय मूल के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने उम्मीद जतार्इ कि मेरे बाद यहां आने वाले प्रेसिडेंट इस परंपरा को बनाएं रखेंगे।
आेबामा ने कहा कि मैं गर्व महसूस कर रहा हूं कि 2009 में मैंने पहली बार व्हाइट हाउस में दिवाली मनार्इ। उन्होंने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि मैं आैर मिशेल दिल खोलकर किए गए उस स्वागत को कभी नहीं भुला पाएंगे। हम आपको बता दें कि आेबामा पहले एेसे अमरीकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने दिवाली मनार्इ है।
व्हाइट हाउस के फेसबुक पेज पर उन्होंने कहा, 'मैंने पहली बार आेवल आॅफिस में दिया जलाया। एेसा करते हुए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' उन्होंने लिखा कि दिवाली इस बात का प्रतीक है कि उजाला कैसे अंधेरे को दूर कर देता है। उम्मीद है कि मेरे बाद आने वाले राष्ट्रपति भी इस परंपरा को बनाए रखेंगे।
फेसबुक पेज पर आेवल आॅफिस में दिया जलाने ने की आेबामा की फोटो फेसबुक पर वायरल हो गर्इ। इसे अब तक करीब एक लाख 93 हजार लोग देख चुके हैं आैर 44000 से ज्यादा ने इसे शेयर किया है।
Published on:
01 Nov 2016 06:36 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
