
लंदन। भारत के युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीबीसी को लोगों की नाराजगी के नाम पर दो टीवी शो में हस्तक्षेप करने पर कठघरे में खड़ा किया है।
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और जानेमाने कमेंटेटर गैरी लाइनकर को बीबीसी ने उनके एक ट्वीट से जुड़े विवाद के बाद फुटबॉल से जुड़े लोकप्रिय शो 'मैच ऑफ द डे' से हटा दिया है। ट्वीट में लाइनकर ने सुनक सरकार की आव्रजन नीति की तुलना 1930 के दशक की नाजी जर्मन नीति से की थी। बीबीसी ने शो बंद करने का कारण बताते हुए कहा है कि सोशल मीडिया उपयोग को लेकर गैरी लाइनकर का पक्ष आ जाने तक उन्हें इस शो से हटा दिया है।
पूरा शो ठंडे बस्ते में डाला
एक अन्य मामले में बीबीसी ने ब्रिटिश वाइल्ड लाइफ पर केंद्रित सर डेवि़ड एटनबरो के नए फ्लैगशिप शो वाइल्ड आइल्स को भी लोगों की नाराजगी के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस शो में ब्रिटिश वन्य जीवन के नष्ट होने की कहानी दिखाई गई है। डर था कि ब्रिटेन के प्रभुत्वशाली दक्षिण पंथी वर्ग में इससे असंतोष पैदा हो सकता था।
अनुराग ठाकुर ने किए तीन ट्वीट
बीबीसी के इन निर्णयों पर सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए ठाकुर ने तंज किया है कि बीबीसी के ये फैसले उसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र संपादकीय नीति का उदाहरण हैं।
Published on:
11 Mar 2023 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
