
एलन मस्क
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden )ने कहा है कि अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में टि्वटर (Twitter) के भविष्य की दशा—दिशा के साथ ही इस खरीद में मस्क के विदेशी देशों के साथ संबंध (overseas links) 'देखने लायक' हैं। बाइडन की यह टिप्पणी तब आई, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि मस्क राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और क्या सऊदी अरब के शाही परिवार के एक सदस्य की मदद से टि्वटर की उनकी खरीद की अमरीकी अधिकारियों द्वारा जांच की जानी चाहिए।
विदेशी स्रोतों से धन लेकर खरीदा टि्वटर
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति मस्क ने पिछले महीने टि्वटर की अपनी $44 बिलियन की खरीदारी विदेशी स्रोतों से धन की मदद से पूरी की, जिसमें सऊदी अरब (Saudi Arabia) के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल (Prince Alwaleed bin Talal), सोशल मीडिया नेटवर्क में लंबे समय से निवेशक और कतर के स्वामित्व वाली एक निवेश फर्म शामिल हैं। बाइडन ने इस पर कहा, मुझे लगता है कि मस्क का अन्य देशों के साथ सहयोग या तकनीकी संबंध ध्यान देने योग्य है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वे कुछ गलत कर रहे हैं, मैं सुझाव दे रहा हूं कि वे देखने लायक हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा।'
बाइडन बोले, जांच के कई तरीके
यह पूछे जाने पर कि टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) और संस्थापक मस्क के विदेशी संबंधों की जांच कैसे की जा सकती है, बाइडन ने कहा, बहुत सारे तरीके हैं। टिप्पणी के बाद एक्टिविस्ट ग्रुप ज्यूडिशियल वॉच के अध्यक्ष टॉम फिटन ने कहा कि बाइडन टि्वटर के बहाने अपने 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी' को निशाना बना रहे हैं। वाइट हाउस ने पिछले महीने ऐसी एक रिपोर्ट का खंडन किया था जिसके अनुसार बाइडन प्रशासन मस्क के उपक्रमों में राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा शुरू करने पर विचार कर रहा था। उधर, कनेक्टिकट के एक डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने सौदे में सऊदी अरब की हिस्सेदारी की जांच का आह्वान किया है, जिसमें 'राजनीतिक भाषण को दबाने और अमरीकी राजनीति को प्रभावित करने में स्पष्ट रुचि' वाले देश के आंशिक रूप से स्वामित्व वाले प्लेटफार्म के बारे में चिंता व्यक्त की गई है।
रूस व चीन के साथ मस्क की 'नरमी'
मस्क को चीनी और रूसी सरकारों के 'अनुकूल' भी माना जा रहा है। जिस, चीन में सरकार के आलोचकों को कठोर सजा का सामना करना पड़ता है, वहां मस्क के व्यापक व्यापारिक हित हैं, मस्क की शंघाई में एक बड़ी टेस्ला उत्पादन सुविधा और झिंजियांग में टेस्ला शोरूम हैं। पिछले महीने, मस्क ने सुझाव दिया कि ताइवान का कुछ हिस्सा चीन को देकर चीन और ताइवान के बीच तनाव को हल किया जा सकता है। यही नहीं, मस्क ने रूस-यूक्रेन में शांति समझौते का भी एक प्रस्ताव रखा, जिसके अनुसार औपचारिक रूप से क्रीमिया को रूस को सौंप देना चाहिए।
Published on:
10 Nov 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
