25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिलीपींस में सेना का बड़ा एक्शन, 7 विद्रोहियों को किया ढेर

फिलीपींस की सेना ने आज विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों को आज फिलीपींस की सेना ने मार गिराया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 27, 2025

Philippines Troops

Philippines Troops (Photo - Washington Post)

फिलीपींस में सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प होना काफी सामान्य है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है और इसी वजह से अक्सर ही मुठभेड़ भी होती रहती हैं। आज एक बार फिर ऐसा ही हुआ। आज, रविवार, 27 जुलाई को फिलीपींस की सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के विद्रोहियों के बीच सुबह मुठभेड़ हो गई। फिलीपींस की सेना और न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों के बीच देश के मस्बाते प्रांत के उसॉन शहर के ग्रामीण क्षेत्र में मुठभेड़ हुई, जो करीब 30 मिनट तक झड़प चली। इस दौरान सेना और विद्रोहियों ने एक-दूसरे पर जमकर गोलीबारी की।

7 विद्रोहियों को किया ढेर

फिलीपींस की सेना ने आज की मुठभेड़ में मस्बाते प्रांत के उसॉन शहर के ग्रामीण क्षेत्र में न्यू पीपुल्स आर्मी के 7 विद्रोहियों को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार सेना ने एक मिलिट्री ऑपरेशन के तहत इन विद्रोहियों को मार गिराया।


8 विद्रोही भाग निकले

जानकारी के अनुसार सेना के मिलिट्री ऑपरेशन में वहाँ मौजूद सभी विद्रोही नहीं मारे गए। न्यू पीपुल्स आर्मी के करीब 8 विद्रोही किसी तरह सेना से अपनी जान बचाकर भाग निकले। हालांकि सेना ने उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया है। सेना का कहना है कि मस्बाते में अब केवल लगभग 50 सशस्त्र विद्रोही बचे हैं।


सेना ने किए कई हथियार जब्त

सेना ने बताया कि इस मिलिट्री ऑपरेशन के बाद उन्होंने न्यू पीपुल्स आर्मी के ठिकाने से कई हथियार जब्त किए। इनमें कई बंदूकें, बम, ग्रेनेड्स हैं।