24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: पाकिस्तान ने PM मोदी को भेजा निमंत्रण, जानें वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री मोदी को इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में आमंत्रित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Pakistan invites PM Modi: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक में आमंत्रित किया है, जो 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली है। यह निमंत्रण पाकिस्तान को एससीओ के दूसरे सबसे बड़े निर्णय लेने वाले निकाय सीएचजी की अध्यक्षता में शामिल किए जाने के बाद मिला है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण मोदी के इस्लामाबाद आने की संभावना नहीं है।

महत्वपूर्ण है SCO समिट

पिछले साल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किर्गिस्तान के बिश्केक में सीएचजी बैठक में भाग लिया था। प्रधानमंत्री मोदी, जो नियमित रूप से एससीओ राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेते रहे हैं, संसद सत्र के कारण इस साल कजाकिस्तान में शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए। रूस और चीन के नेतृत्व वाला एससीओ क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग के लिए महत्वपूर्ण है।

जटिल बने भारत और पाकिस्तान के संबंध

इसके बावजूद, भारत समूह में चीन के प्रभाव को लेकर सतर्क है। भारतीय और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडलों ने एससीओ अभ्यासों और बैठकों में भाग लिया है, हालांकि हाई-प्रोफाइल यात्राएँ दुर्लभ हैं। जम्मू में आतंकी हमलों में वृद्धि के कारण हाल ही में पैदा हुए तनाव, निमंत्रण पर भारत के निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध जटिल बने हुए हैं, पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के भारत के फैसले को पलटने की कोशिश कर रहा है, जिसे भारत गैर-परक्राम्य कदम मानता है। किसी भारतीय विदेश मंत्री की पाकिस्तान की आखिरी यात्रा 2015 में हुई थी।