Blockout 2024: आलिया भट्ट, विराट कोहली, जैंडेया, टेलर स्विफ्ट समेत बड़े सुपरस्टार क्यों हो रहे ब्लॉकआउट? जानिए पूरा मामला
Blockout 2024: अब तक इस अभियान से बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, हॉलीवुड अभिनेत्री ज़ेंडया, टेलर स्विफ्ट, किम कार्दशियन, बेयॉन्से, काइली जेनर, माइली साइरस, सेलेना गोमेज़, ज़ेंडया, ज़ैक एफ्रॉन, कान्ये वेस्ट, कैटी पेरी को ब्लॉकआउट किया गया है।
Alia Bhatt, Virat Kohli, Zendaya, Taylor Swift were blockout 2024
इन दिनों सोशल मीडिया पर ब्लॉकआउट 2024 (Blockout 2024) का एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बॉलीवुड, खेल और हॉलीवुड जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों को सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), विराट कोहली (Virat Kohli), टेलर स्विफ्ट, किम कार्दशियन जैसे स्टार्स को ब्लॉकआउट कर दिया गया है। आखिर क्या है ये ब्लैकआउट और क्यों इन स्टार्स को इसमें शामिल किया जा रहा है? ये हर कोई जानना चाह रहा है। तो आपको बता दें कि ये ब्लॉकआउट अभियान उन लोगों के लिए चलाया जा रहा है जिन स्टार्स ने गाज़ा (Israel War in Gaza) में हो रहे नरसंहार पर चुप्पी साध रखी है या उस मामले में उन्होंने कोई टिप्पणी की।
हालांकि ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने इस मामले से खुद को दूर रखना ही बेहतर समझा है लेकिन अभियान चलाने वाले लोगों का कहना है कि ये स्टार्स बड़ी संख्या में लोगों पर अपना प्रभाव रखते हैं, लाखों-करोड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं बावजूद इसके उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में हो रहे गाज़ा में नरसंहार (Israel-Hamas War) पर अपनी चुप्पी साध रखी है।
क्या है ब्लैकआउट?’
इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों एक पेज वायरल हो रहा है जिसका नाम ही ब्लॉकआउट 2024..(Blockout 2024) इस पेज से की जा रही पोस्ट पर ये अपील की जा रही है कि इन हस्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो 7 अक्टूबर पर इजरायल पर हमले के बाद उसकी गाज़ा में हो रही जवाबी कार्रवाई पर चुप रहे। जो गाज़ा में फिलिस्तीनियों पर हो रहे नरसंहार पर चुप रहे।
इस पोस्ट के मुताबिक इस अभियान को चलाने वाले लोगों को कहना है कि इजरायल फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है। इसलिए इन स्टार्स पर शर्मनाक तरीके से चुप रहने, झूठ और प्रचार फैलाने के आरोप में कार्रवाई की जाए।
ब्लॉकआउट से क्या होगा?
इस इंस्टा पेज के मुताबिक ये मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली लोग अपने और अपने फॉलोअर्स से लाखों कमाते हैं। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें अनफॉलो और ब्लॉक करके उनकी लोकप्रियता और फॉलोअर्स को कम करें। इसमें दावा किया गया है कि ‘हमें उनकी ज़रूरत नहीं है, उन्हें हमारी ज़रूरत है।’
किन स्टार्स को किया गया है ब्लॉकआउट?
बता दें कि अब तक इस अभियान से बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, हॉलीवुड अभिनेत्री ज़ेंडया, टेलर स्विफ्ट, किम कार्दशियन, बेयॉन्से, काइली जेनर, माइली साइरस, सेलेना गोमेज़, ज़ेंडया, ज़ैक एफ्रॉन, कान्ये वेस्ट, कैटी पेरी को ब्लॉकआउट किया गया है। इनके अलावा शाहरुख खान, रणवीर सिंह समेत लगभग सभी बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स को ब्लॉकआउट करने का आह्वान किया जा रहा है।
Hindi News / world / Blockout 2024: आलिया भट्ट, विराट कोहली, जैंडेया, टेलर स्विफ्ट समेत बड़े सुपरस्टार क्यों हो रहे ब्लॉकआउट? जानिए पूरा मामला