19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intelligence Service : इस देश में जल्द खत्म होगी खुफिया सेवा,विधेयक लाने के लिए हो रहीं तैयारियां

World News in Hindi : पोलैंड ( Poland) ने केंद्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (CAB) को समाप्त करने के लिए विधेयक विकसित किया है। सरकार का मानना है कि इस एजेंसी को अजीब तरह के बेकार काम दिए गए हैं, जिनका कोई मतलब नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Poland_Government.jpg

International News in Hindi : पोलैंड ने केंद्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (सीएबी) खुफिया सेवा ( Intelligence Service) को समाप्त करने के लिए एक विधेयक विकसित किया है। देश के सुरक्षा सेवा समन्वयक टोमाज़ सिमोनियाक ( Tomasz Siemoniak) ने कहा, बिल तैयार है, आज हम पूरी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।''

दस्तावेज़ अनुमोदन के लिए सरकारी संगठनों को भेजा जाएगा

उन्होंने स्पष्ट किया कि दस्तावेज़ को अनुमोदन के लिए विभिन्न सरकारी संगठनों को भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि विधेयक को सीमास की गर्मियों की छुट्टियों से पहले अपनाया जाएगा।'' .29 जनवरी को, जब दस्तावेज़ विकसित होना शुरू ही हुआ था।

अजीब कार्यों से जुड़ी सेवा


सीमोनियाक ने कहा कि सेंट्रल एबी में "अच्छे कर्मचारी हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि पोलैंड में एक सेवा केवल समस्याओं, घोटालों, रोमांच और अजीब कार्यों से जुड़ी हो। वहीं 15 अक्टूबर को संसदीय चुनाव जीतने वाली संयुक्त विपक्षी पार्टी की सेंट्रल एबी को खत्म करने के लिए 10 नवंबर को निर्णय लिया गया था।

....

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War : रूस के एक और दुश्मन देश ने यूक्रेन की मदद को आगे बढ़ाए हाथ,अब क्या करेंगे पुतिन

ALERT : अगर सीमाओं पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया तो खैर नहीं,जानिए किसने किससे कही यह बात

Russia Ukraine War : चाहे कुछ भी हो जाए, यूक्रेन का समर्थन करता रहेगा जर्मनी, जर्मन चांसलर का बड़ा बयान